काशीपुर। चोरी के सिलेंडर और बाइक के साथ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।चैती चौराहा निवासी सुशील अरोड़ा की बालाजी स्वीट हाउस से 12 सितंबर को अज्ञात युवक ने सिलेंडर और दस्तावेज चोरी कर लिये थे। बुधवार को एसआई सुरभि बौढ़ाई ने मुखबिर की सूचना पर द्रोणा सागर मंदिर के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से उन्होंने एक चोरी का सिलेंडर और कुछ कागजात बरामद किए। पूछताछ में उसने अपना नाम अमित चौबे पुत्र रमेश चौबे निवासी ग्राम मनकोट, बागेश्वर बताया। उधर, आईटीआई पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ आदर्श कुमार पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी खड़कपुर देवीपुरा को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष एके सिंह ने कहा चोरी की यह बाइक खाईखेड़ा निवासी मलकीत सिंह पुत्र बाद सिंह की है। जो छह माह पहले चोरी हुई थी।