मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व और सहयोग से पूरे होंगे सभी संकल्प: दीपक बाली

खबरे शेयर करे -

  1. मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व और सहयोग से पूरे होंगे सभी संकल्प: दीपक बाली

30 मार्च तक जगमगा उठेगा पूरा काशीपुर और सभी 40 वार्डो में बनने लगेगीं सडकें

इस बार मां बाल सुंदरी का डोला भी जाएगा पक्की सड़क से

काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने चुनाव के दौरान काशीपुर को सुंदर स्वस्थ एवं सुरक्षित बनाने हेतु जो संकल्प लिए थे उनके तहत नगर निगम क्षेत्र की देव तुल्य जनता को इसी माह से विकास कार्य शुरू होते नजर आएगें और इस बार मां बाल सुंदरी चैती मेले में किले की तरफ से जिस कच्चे रास्ते से होकर जाती थी इस बार माता को उस कच्चे रास्ते से होकर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि मेले से पहले ही यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।

महापौर दीपक बाली ने बताया कि नगर वासियों को अब पीने के लिए गंदा नहीं साफ स्वच्छ पानी मिलेगा क्योंकि महेशपुरा, कटरा मालियान ,खालसा, काजीबाग, सुभाष नगर आवास विकास, बाजपुर रोड, टांडा उज्जैन, बांसफोड़ान व लाहोरियान में क्षतिग्रस्त पानी की लाइनों को बदलने तथा पंप हाउस की रिपेयरिंग, बाउंड्री वॉल और समरसेबल मोटर संचालन हेतु इलेक्ट्रॉनिक डोजर सर्वो स्टेबलाइजर लगाए जाने हेतु नगर निगम ने वित्त आयोग की टाईड मद से अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान को 4 करोड़ रूपया हस्तांतरित कर दिया है और अविलंब काम शुरू होने जा रहा है।

नवनिर्वाचित महापौर दीपक बाली ने आज यहां नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान काशीपुर को सुंदर स्वस्थ और सुरक्षित बनाने हेतु जो संकल्प लिए थे उन पर कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने शपथ लेते ही 15 करोड रुपए की लागत से सड़कों के निर्माण की जो घोषणा की थी उनके निर्माण के संबंध में आज विज्ञप्ति जारी कर दी गई है और उसके तहत शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और निगम के सभी 40 वार्डों में 117 सड़कों का निर्माण कार्य मार्च माह के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएंगा। शुरू होने जा रहे विकास कार्यों पर जीएसटी सहित 18 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च होगा। मां बाल सुंदरी द्रोणा सागर के पीछे से जिस किले वाले कच्चे रास्ते से मेले में पहुंचती थी अब माता का डोला उसी रास्ते से पक्की रोड से होकर जाएगा जिसके लिए एक करोड़ 21 लाख 75हजार रूकी धनराशि खर्च होगी और मेला शुरू होने से पहले ही यह रोड बनकर तैयार हो जाएगी। इससे न सिर्फ जनता को बल्कि डोला लाने और ले जाने वाले मां के भक्तों को भी काफी आराम मिलेगा। यह मांग लंबे अर्शे से चल रही थी मगर पूरी नहीं हो पाई थी। उन्होंने इस मांग को गंभीरता से लिया है और बनने जा रही सड़कों में इस सड़क को प्रमुखता से शामिल किया है। शहर के सभी चालीस वार्डो में कराए गए सर्वे के आधार पर 3 हजार पांच सौ पोलो पर स्ट्रीट लाइट लग जाएंगी। यह कार्य रोस्टर के आधार पर 17 फरवरी से शुरू होगा और युद्ध स्तर पर पहले उन स्थानों पर लाइट लगाई जाएगी जहां लाइट लगी ही नहीं है। लाइट लगने से ग्रामीण क्षेत्र के वार्डो मैं रह रहे लोगों को काफी लाभ होगा और सभी वार्डों के रोशन होने से अपराधिक घटनाएं नहीं होगी और लोग खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे तथा आवागमन सुगम होगा।
महापौर श्री बाली ने बताया कि कूड़े को वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारित करने हेतु कचनाल गाजी में 14 करोड 29 लाख रुपए की लागत से बन रहे प्लांट का निर्माण कार्य जून या जुलाई 2025 तक पूर्ण हो जाएगा जो कूड़ा निस्तारण हेतु मील का पत्थर सिद्ध होगा। आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा पटेल नगर में स्थित पशु चिकित्सालय में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर भवन तैयार हो चुका है। आवश्यक उपकरण व डाॅग कैचर वैन एक सप्ताह के भीतर आ जाएगी और यह सेंटर इसी माह के अंत तक शुरू हो जाएगा। इस पर राज्य सरकार द्वारा प्राप्त करीब 74 लाख रुपये खर्च हुआ है। आवारा कुत्तों की बढ़ोतरी पर अंकुश लगने से लोगों को काफी राहत महसूस होगी और आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की घटनाओं पर भी विराम लगेगा। महापौर दीपक बाली ने बताया कि शहर के मुख्य चौराहे पर महिलाओं व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं हेतु जिला विकास प्राधिकरण के सहयोग से पिंक टॉयलेट का निर्माण हो चुका है जो शीघ्र ही आवश्यक सुविधाओं के साथ संचालित हो जाएगा। इसकी देख-रेख स्वयं सहायता समूह के द्वारा की जाएगी। महापौर श्री बाली ने कहा कि महेशपुरा में नगर निगम द्वारा निर्मित रैन बसेरा तो था मगर उसमें मानवीय सुविधाए नहीं थी लिहाजा वहां रहने वाले या रुकने वाले गरीब असहाय एवं अशक्त लोगों को अब कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि 6 लाख रुपए की लागत से वहां वाटर कूलर एवं इनवर्टर सहित सभी मानवीय सुविधाएं उपलब्ध होने जा रही हैं और रैन बसेरे के पूरे भवन की पुताई हो रही है। श्री बाली ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी एवं युवा हृदय सम्राट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के मार्गदर्शन और सहयोग से वह अपने लिए गए संकल्पों को पूरी तरह पूर्ण करेंगे और 90 दिन के अंदर ही शहर की तस्वीर बदलती नजर आएगी। प्रेस वार्ता के दौरान नगर आयुक्त विवेक राय नगर निगम कार्यालय प्रभारी विकास शर्मा भाजपा नेता चौधरी समरपाल सिंह जसवीर सिंह सैनी बिट्टू राणा आदि भी मौजूद रहे


खबरे शेयर करे -