



जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
बाजपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर सचिव योगेंद्र कुमार सागर के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर में अधिवक्ता महिपाल सिंह एवं फार्मासिस्ट विकास गावड़ी की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया।शिविर में पराविधिक कार्यकर्ता शशि गुप्ता ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर की ओर से मिलने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 व राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी। प्रभारी प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरिया दौलत विकास गुआरी ने कहा कि एड्स के शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे हो सकते हैं जिसमें बुखार,थकान,सिर दर्द,सूजी हुई ग्रंथियां और त्वचा पर चकत्ते शामिल हैं। ये लक्षण संक्रमण के बाद 2 से 4 सप्ताह में प्रकट हो सकते हैं,और कुछ हफ्तों तक रह सकते हैं। जब एचआईवी का इलाज नहीं होता तो यह एड्स में बदल जाता है,जिनके कारण गंभीर लक्षण और अवसरवादी संक्रमण हो सकते हैं, जैसे कि अचानक वजन घटना,रात में पसीना आना,लगातार दस्त या मुंह और जननांगों पर छाले होना। अधिवक्ता महिपाल सिंह ने कहा कि एड्स एचआईवी संक्रमण का अंतिम और सबसे गंभीर चरण है। एड्स से पीड़ित लोगों में कुछ श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या बहुत कम हो जाती है और उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाती है। उन्हें अतिरिक्त बीमारियों भी हो सकती है जो इस बात का संकेत देती है कि वे एड्स की ओर बढ़ चुके हैं उपचार के बिना एचआईवी संक्रमण लगभग 10 वर्षों में एड्स में बदल जाता है। इस मौके पर ए एन एम जानकी कुंवर, पी एल वी शशि गुप्ता, पी एल वी शिवानी दीपक कुमार, पी एल वी अंजली, पी एल वी संगीता, नर्सिंग अमीषा एवं ऋतू मौजूद रहे

