Homeउत्तराखंडपुलिस ने कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों तथा न्यायालय से जारी...

पुलिस ने कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों तथा न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Spread the love

पुलिस ने कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों तथा न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस की टीम ने न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर एक अभियुक्त को, जबकि कच्ची शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह द्वारा जनपद में ऑपरेशन प्रहार तथा ऑपरेशन क्रैकडाउन के अंतर्गत अवैध शराब तथा मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कुंडा के नेतृत्व में थाना कुंडा पुलिस द्वारा स्वर्ण सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी टयूमरिया डैम नंबर 2 गुरुद्वारे के पास थाना रामनगर के कब्जे से एक लाल काले रंग के पिट्ठू बैग में 80 पाउच लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब को मोटरसाइकिल बिना नंबर पर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरु( धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उधर ग्राम गढ़ीनेगी पुलिया से ओमप्रकाश पुत्र मुकंदी लाल ग्राम गढ़ी नेगी थाना कुंडा के कब्जे से एक सफेद रंग के कट्टे में 16 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर उसके विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इधर न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर द्वारा जारी वारंट के आधार पर लेखराम पुत्र यादराम निवासी चाऊपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक होशियार सिंह व आशीष रावत एवं कांस्टेबल जोगिंदर सिंह व राजीव कुमार शामिल थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!