



प्राचीन मोटा महादेव शिव मंदिर (रजि.) ने किया भंडारे का आयोजन
बिलासपुर/ रुद्रपुर। प्राचीन मोटा महादेव शिव मंदिर (रजि.) की ओर से करतारपुर रोड विडवा नगला, बिलासपुर स्थित प्राचीन मोटा महादेव शिव मन्दिर में पूर्णिमा के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया इसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष बावा ने ट्रस्ट की ओर से सामाजिक सरोकारों के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यो व गतिविधियों पर प्रकाश भी डाला।
इस अवसर पर अमन सिंह, करन सिंह राठौर, रोहित कश्यप, विशाल मेहरा, अजय यादव, अवनीश कुमार, नरेश शर्मा, नरेन्द्र राठौर, सौरभ मौर्या, अमन गंगवार, विजय कोली, अनुज शर्मा, दिगपाल शर्मा, तीरथ प्रसाद, युवराज,आशीष शर्मा,सोमपाल राठौर, सन्तोष राठौर, जितेन्द्र शर्मा,नीतू विष्ट, गोपाल बावा, सगुन मौर्या, राजकुमार शर्मा, कपिल,चंदन दिवाकर,पंडित आशीष मिश्रा धर्मेन्द्र शर्मा,दुर्गपाल गंगवार आदि।