Homeउत्तराखंडपुलिस को बड़ी सफलता: खटीमा से 104.10 ग्राम, ट्रांजिट कैम्प से 12.81...

पुलिस को बड़ी सफलता: खटीमा से 104.10 ग्राम, ट्रांजिट कैम्प से 12.81 ग्राम व पुलभट्टा से 6 ग्राम स्मैक व 25 इंजेक्शन बरामद, 3 गिरफ्तार

Spread the love

वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत ऊधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जिलेभर के 3 शहरों से स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें खटीमा से 104.10 ग्राम, ट्रांजिट कैम्प से 12.81 ग्राम व पुलभट्टा से 6 ग्राम स्मैक और 25 इंजेक्शन इविल बरामद किये हैं।
बता दें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड को नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने का संकल्प लिया है। जिसके निर्देशन में जिले के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सभी थाना चौकियों पर नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाये जाने को निर्देशित किया है। जिस क्रम में एसपी सिटी मनोत कत्याल के कुशल पर्यवेक्षण में खटीमा थाना क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर राधा स्वामी सत्संग के सामने से विक्रम सिंह उर्फ विक्की पुत्र कश्मीर सिंह के कब्जे से 104.10 ग्राम स्मैक बरामद की है। वहीं ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने चेकिंग के दौरान आकाश गंगवार उर्फ मोंटू निवासी ट्रांजिट कैम्प के पास से 12.81 ग्राम स्मैक व एक वीवो फोन बरामद किया है। साथ ही पुलभट्टा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बहेड़ी रोड से अभियुक्त शकील सलमानी उर्फ गुड्डू उर्फ नन्हे पुत्र शब्बीर सलमानी निवासी किच्छा को 6 ग्राम स्मैक व 25 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलभट्टा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिरौलीकला क्षेत्र से अभियुक्त इलियास अंसारी पुत्र फिदा हुसैन को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 1970 रुपये नगद मय सट्टा पर्ची व 1 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
खटीमा में कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में मझौला चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल, कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल बिपिन सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार शामिल रहे। वहीं पुलभट्टा में कार्यवाही करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसआई दीपा अधिकारी, सुरेश पसबोला, धरमवीर सिंह, महेन्द्र सिंह, चारु चन्द पंत, मनोज मेहरा आदि शामिल रहे। वहीं ट्रांजिट कैम्प में कार्यवाही में निरीक्षक सुन्दरम शर्मा, धीरज टम्टा, महेंद्र डंगवाल, राकेश खेतवाल, दिनेश चन्द्र आदि शामिल रहे। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने महेन्द्र डंगवाल, राकेश खेतवाल व हरेंद्र सिंह को इम्प्लाया ऑफ द मंथ बनाने की घोषणा की है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!