अंगद ने समझाया पर रावण ना माना, युद्ध का हुआ ऐलान
लक्षण हुए मूर्छित,राम जी हुए व्याकुल, हनुमान लाये संजीवनी बूटी तो जीवित हुए लक्ष्मण
श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के बारहवें दिन प्रभु श्री राम जी की लीला का शुभारंभ किच्छा विधानसभा के विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़, C A अमित गंभीर,समाजसेवी सुधीर अरोरा द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत रूप से पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, उनके साथ श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष महेश बब्बर, ओमप्रकाश अरोरा, बॉबी अरोरा,आनंद जी,राकेश सुखीजा, पंकज सुखीजा और विशेष रूप से देहारादून से प्रभु श्री राम जी का अभिनय देखने पँहुचे RSS के अनुषांगिक संगठन – स्वदेशी जागरण मंच का प्रांत संयोजक आशीष कुमार भी उपस्थित थे
श्री तिलक राज बेहड़ ने राम भक्तो को संबोधित करते हुए कहा कि रामलीला के मंचन हमें बहुत कुछ सीखते हैं, जीवन को किस प्रकार जीना है, किस प्रकार आचरण करना है, वो सीखते हैं,प्रति वर्ष रामलीला मंचन का मकसद यही है कि हम सभी इसका अवलोकन कर अपने जीवन को उत्तम बनाएँ और समाज में निम्न वर्ग को सहयोग कर उनको ऊंचा उठाने में सहयोग करें
श्री सनातन धर्म सभा रुद्रपुर के अध्यक्ष महेश बब्बर ने भी प्रभु श्री राम जी की चर्चा करते हुए कहा कि हमें आदर्श जीवन जीने के लिए प्रभु श्री राम जी के आदर्शों का पालन करना चाहिए और समाज में अपनी संस्कृति को सहेजने के अपना योगदान देना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी इसका अनुसरण कर सके
श्री शिव नाटक क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का पटका पहनाकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया एवं उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
रामलीला के मंचन में रावण अंगद संवाद,युद्ध का ऐलान, मेघनाद लक्ष्मण युद्ध,शक्ति प्रयोग, लक्ष्मण मुरछा, प्रभु राम का विलाप तक की लीला का मंचन किया गया, जिसमें रावण की भूमिका अतुल बांगा,अंगद दिव्यम घई, मेघनाद चेतन अरोरा,कुंभकरण अनिल अरोरा,राम गौरव अरोरा, लक्ष्मण रवि कक्कड़, सुग्रीव विशान्त भसीन,हनुमान सन्नी कक्कड़, विभीषण विशाल गुंबर,सुषेण वैध पुष्कर नागपाल,मंत्री अभिनव अनेजा,शिवम चावला,कृष गावड़ी ने निभाई, मंच संचालन जॉली कक्कड़ द्वारा किया गया