उत्तर भारत की सुप्रसिद्ध माँ मनसा देवी माता की विशाल शोभायात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई
काशीपुर में प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली उत्तर भारत की सुप्रसिद्ध शोभायात्राओं में शुमार माँ मनसा देवी माता की विशाल शोभायात्रा आज बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गयी। इस बार शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या से आए श्री महन्त राजू दास ने शिरकत की। मोहल्ला लाहौरियान स्थित माँ मंशा देवी मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा से पूर्व मन्दिर में हवन किया गया। जिसके बाद जोत प्रज्ज्वलित एवम डोला पूजन के बाद 10 किलोमीटर के दायरे में होकर मध्य रात्रि में वापस मंशा देवी मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। आपको बताते चलें कि बीते अनेक वर्षों से शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को उत्तर भारत की सुप्रसिद्ध शोभायात्राओं में शुमार काशीपुर की मां मनसा देवी माता की विशाल शोभायात्रा का आयोजन होता चला आ रहा है। वैसे तो इस शोभायात्रा का इतिहास सैकड़ो वर्ष पुराना रहा है। उस वक़्त मां की प्रतिमा शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को एक टोकरी में सिर पर रखकर और बाद में ठेले पर रखकर ले जाई जाती थी। धीरे धीरे यह स्वरूप समय के साथ आधुनिकता का रूप लेता गया और बीते काफी वर्षों से इस शोभायात्रा में स्वचालित झांकियों का बेड़े के साथ साल दर साल इस शोभायात्रा का स्वरूप बढ़ता गया और इस शोभायात्रा के नेतृत्वकर्ता रमेश चंद्र शर्मा उर्फ खुट्टू मास्टर रहे। उनके निधन के बाद उनके पुत्र विकास शर्मा ने इस शोभायात्रा की सफलता की कमान सँभाली। इस वर्ष आधुनिकता वाली शोभायात्रा के 52वीं शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या से आए श्री महन्त राजू दास ने शिरकत की। शोभायात्रा से पूर्व मुख्य पूजा प्रातः 7:00 बजे से आरंभ हुई, जिसके यजमान श्रीमति राजप्रीत मेहरोत्रा एवं अरुण मेहरोत्रा (शिवाय इन्टरप्राइजेज), श्रीमति ममता यादव एवं देवेन्द्र यादव (यादव बिस्कुट बेकरी) रहे। दोपहर साढ़े 12 बजे श्री गणेश पूजन श्रीमति ममता मेहरोत्रा एवं राम मेहरोत्रा (पीसीयू चैयरमेन, उत्तराखण्ड) तथा श्रीमति दीप्ति अग्रवाल एवं सौरभ अग्रवाल (नव्या कंस्ट्रक्शन प्रा. लि.) द्वारा किया गया। उसके बाद दोपहर 1:00 बजे मूर्ति पूजन श्रीमति पूजा पाल एवं रवि पाल (प्रदेश महामंत्री, भाजयुमो उत्तराखण्ड) और श्रीमति सुरभि चौहान एवं ठाकुर अजय प्रताप सिंह (पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी, ठाकुरद्वारा) द्वारा किया गया। दोपहर 2:00 बजे हिमांशु अरोरा एवं श्री दुर्गा अनाज मंडी काशीपुर के समस्त सदस्य मां की ज्योति प्रज्ज्वलित की गयी। सायंकाल 4 बजे माता का डोला पूजन मुख्य अतिथि श्री महन्त राजू दास जी (श्री हनुमान गढ़ी मन्दिर अयोध्या, उत्तर प्रदेश) द्वारा किया जाएगा। जिसके बाद शोभायात्रा का संचालन शुरू हुआ। मोहल्ला लाहौरियान स्थित माँ मंशा देवी मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा से पूर्व मन्दिर में हवन किया गया। जिसके बाद जोत प्रज्ज्वलित एवम डोला पूजन के बाद 10 किलोमीटर के दायरे में होकर मध्य रात्रि में वापस मंशा देवी मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस वर्ष शोभायात्रा में हरियाणा, दिल्ली, बरेली, बिजनौर, सहारनपुर, चंडीगढ़, पानीपत, बहजोई, चंदौसी, मुरादाबाद, एटा, इटावा आदि विभिन्न प्रमुख शहरों से आई झांकियों के साथ ही काशीपुर के कलाकारों द्वारा बनाई गई स्वचलित/हस्त निर्मित झांकियां श्रृद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहीं। शोभायात्रा मोहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर से शुरू होकर गंगेबाबा चौक, मोहल्ला किला, मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक, चीमा चौराहा, माता मंदिर रोड, रतन सिनेमा रोड, मुंशीराम चौराहा होते हुए वापस मनसा देवी मंदिर में पहुंचकर समाप्त होगी। इसके अलावा यूपी के सम्भल से आया काली का अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। उधर माता के भक्तों द्वारा जगह-जगह प्रसाद वितरण एवं मां मनसा देवी शोभायात्रा में विभिन्न राजनीतिक एवं विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक व व्यापारी गणमान्य लोगों द्वारा मां मनसा देवी शोभा यात्रा में पुष्प वर्षा की गई इस दौरान व्यापारी नेता दीपक वर्मा ,प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी जतिन नरूला ,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल,गौतम मेहरोत्रा,जनजीवन उत्थान समिति अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट, कैलाश चंद्र प्रजापति एडवोकेट वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान ,डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, जितेंन्द्र सरस्वती, जय सिंह गौतम ,प्रदीप जोशी,राहुल रमनदीप काम्बोज, राजकुमार यादव, कविता यादव, भाजपा नेता खिलेंद्र चौधरी, अर्पित मेहरोत्रा, देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील टंडन, आशीष अरोरा बॉबी, अलका पाल, शिवनंदन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मुकेश पाहवा, धीरज वर्मा, चेतन अरोरा,