Homeउत्तराखंडबेटी के प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने युवक के घर जाकर...

बेटी के प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने युवक के घर जाकर जानलेवा हमले का प्रयास किया

Spread the love

बेटी के प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने युवक के घर जाकर जानलेवा हमले का प्रयास किया

काशीपुर। बेटी के प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने युवक के घर जाकर जानलेवा हमले का प्रयास किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुंडा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम शिवराजपुर निवासी निकिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने बीती 24 जनवरी को शिवराजपुर के ही संजीव कुमार पुत्र राजाराम से प्रेम विवाह किया है। तबसे उसके परिजन उसके पति को जान से मारने की धमकी देते आ रहे हैं। उसने 25 जनवरी को इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने उल्टा उसके पति व ससुर को 107/15 की धारा में लिप्त कर दिया। आरोप लगाया कि 26 जून को आधी रात के बाद उसके परिवार के लोग सर्वेश कुमार व विजेन्द्र कुमार पुत्रगण जयराम, सचिन पुत्र सुरेश सिंह व सतेन्द्र पुत्र धर्मपाल लाठी डन्डे व धारदार हथियार लेकर उसके पति को मारने की नीयत से उसके घर आये। उसने घर का दरवाजा बंद कर अपनी व पति की जान बचाई। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।


Spread the love
Must Read
Related News