रुद्रपुर ।कार्यक्रम का शुभारंभ सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा द्वारा किया गया, अपने संबोधन के दौरान शर्मा द्वारा सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसायटी के आवश्यकता एवम उपयोगिता को प्रभावपूर्ण रूप से बताया गया साथ ही आपसी एकजुता का मंत्र दिया गया।
तदुपरांत अनित सिंह एवम गजेंद्र सिंह द्वारा कार्यक्रम को अग्रेषित किया गया।
अनित सिंह द्वारा सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसायटी के द्वारा उद्योगों की समस्याओं के निराकरण हेतु किए गए प्रयासों को सराहा गया, श्री सिंह द्वारा कार्यक्रम के दौरान सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसायटी के पूर्व कमिटी के सदस्यों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के प्रति आभार प्रकट किया गया।
गजेंद्र सिंह द्वारा सिडकुल स्थित उन सभी उद्योगों का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने अपने सीएसआर मद से समाज कल्याण के कार्य किए गए हैं जिनमें प्रमुखता से टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, लुकास टी वी एस, परफेटी, हुतमाकी, डाबर इंडिया, संसेरा, मंजूश्री टेक्नोपैक, ब्रिटानिया कंपनी, नेस्ले इंडिया, वेबको कंपनी, पारले, इत्यादि कंपनियां हैं।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि कमल किशोर (RM SIDCUL) बोहरा (GM DIC) एवम मंजुनाथ टीसी (SSP) उपाथित रहें।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कमल किशोर द्वारा कोविड महामारी के दौरान सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसायटी द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा और उद्योगों के प्रति विभागीय सहयोग को और बढ़ाने पर बल दिया।
श्री बोहरा द्वारा अपने संबोधन में सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसायटी को उद्योगों के लिए तत्परता के लिए सराहा और आभार जताया।
SSP मंजूनाथ टीसी द्वारा पुलिस सहयोग को बढ़ाएं जाने एवम उद्योगों की सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ करने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी मीडिया मित्रों के प्रति सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसायटी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
श्रीकर सिन्हा द्वारा कार्यक्रम के समापन पर उपथित सभी उद्योग जगत के प्रतिनिधियों एवम प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, अजय तिवारी, मनोज त्यागी, श्रीकर सिन्हा, डी सी बिष्ट, माहेश्वरी, उमेश शर्मा, आशुतोष वर्मन, रविशरण, दिवाकर दूबे, ललिता जोशी, कुलविंदर कौर, उत्तम सिंह जंतवाल, राजेश मिश्रा एवम सभी उद्योगों के एच आर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।