



एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में एक और खुलासा।
ट्रेडिग करने वाले युवक से हुई लूट की घटना का पर्दाफाश
01 शातिर लुटेरे को लूटे गये माल सहित पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिकायतकर्ता फैसल रियाज पुत्र मोएनसीम निवासी 3/1 लक्ष्मीनारायण रोड साहूकारा थाना किला जिला बरेली. ने सूचना दी की। पत्रकार शाहबाज बेग पुत्र नामालूम नि० मलुकपुर बाजदारान थाना किला जिला बरेली 2-तस्लीम पुत्र मुज्जमिल खां निवासी गोबिन्दपुर थाना सीवीगंज जिला बरेली 3- शाहिद अली पुत्र ताहिर अली निवासी रैहपुरा जिला बरेली 4- बच्चन सैफी पता अज्ञात अभि०गणो द्वारा वादी फैसल रियाज को ऑनलाईन ट्रेडिग के माध्यम से अपने खाते मे पैसा मंगाने तथा उसकी एवज में 02 प्रतिशत कमीशन देने के बहाने वादी को नीलकंठ होटल के कमरे में बुलाकर एक राय होकर बंधक बनाकर तमंचा दिखाकर वादी से पर्स (जिसमे 8000 रुपये नकद तथा आधार कार्ड व अन्य कागजात एवं वादी के मोबाइल वॉलेट नं0 से काईन ट्रांसफर कर लूटने तथा जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी गयी। उक्त सूचना पर मु0FIR N0-61/2025 U/S 127(2)/309(4)/351(3)/308(5)/3/5 BNS पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटना में संलिप्त अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी कर माल बरामद कराने हेतु निर्देश दिये गये थे, जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी सितारंगज के निर्देशन मे थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज घटना में वांछित अभि० बच्चन सैफी पुत्र अलीमुद्दीन निवासी-सनुवा थाना सीबीगंज जिला बरेली उ०प्र० उम्र 47 वर्ष मय लूटे गये एक अदद पर्स रंग भूरा, एक अदद आधार कार्ड आईण्डी० व कुल 1400/- (प्रत्येक नोट 200) के राजपूत ढाबे के पास पुलभट्टा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तो की तलाश जारी है। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी। अभि० को रिमाण्ड हेतु मा० न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
बच्चन सैफी पुत्र अलीमुद्दीन निवासी-सनुवा थाना सीबीगंज जिला बरेली उ0प्र0
फरार अभियुक्तः-
1- पत्रकार शाबाज बेग नि० मलुकपुर बाजदारान थाना किला जिला बरेली
2-तस्लीम पुत्र मुज्जमिल खां निवासी गोबिन्दपुर थाना सीवीगंज जिला बरेली
3- शाहिद अली पुत्र ताहिर अली निवासी रैहपुरा जिला बरेली
बरामदगी –
एक अदद पर्स रंग भूरा
एक अदद आधार कार्ड आई0डी0
कुल 1400/-₹
गिरफ्तारी टीमः-
थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा,
उ0नि0 धीरज वर्मा,
उ0नि0 पंकज कुमार,
का0 महेन्द्र सिह