Homeउत्तराखंडएनएसएस शिविर में स्वयसेवकों को नशे से दूरी बनाने की अपील

एनएसएस शिविर में स्वयसेवकों को नशे से दूरी बनाने की अपील

Spread the love

एनएसएस शिविर में स्वयसेवकों को नशे से दूरी बनाने की अपील

दिनेशपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना चारित्रिक विकास का मार्ग प्रशस्त करता है। स्वयंसेवकों से मुखातिब होकर दिनेशपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के क्रम में जानकारी दी।

किडस पैराडाइस पब्लिक स्कूल में आयोजित दस दिवसीय एनएसएस शिविर में दिनेशपुर थाने से पहुंचे उपनिरिक्षक संतोष उप्रेती ने ने कहा आपके आस पास कोई भी नशा बेचता है या कोई अन्य किस्म का अपराध करता है उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की प्राथमिकता इलाके में शांति का माहौल बना कर आम जनता की सुरक्षा की भावना पैदा करना होता है। कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से बचना नहीं चाहिए।इस दौरान साइबर अपराध के बारे में भी जानकारी देते हुए उप्रेती ने कहा कि आज साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बारे में जागरूक रहें। किसी के बहकावे में आ कर किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी न बताएं। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी सुभाष शुक्ला,सह अधिकारी मनोज पाण्डेय,दलवीर सिंह, सुरेश सिंह,गोविंद पपोला तथा तमाम स्वय सेवक मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!