अर्जुन पुरस्कार विजेता निशानेबाज अंकुर मित्तल ने डीपीएस-रुद्रपुर का दौरा किया
रुद्रपुर। भारत सरकार के “खेलों-इंडिया” ध्येय वाक्य को देशभर के सभी स्कूलों में लागू किया जा रहा है। इसी पहल के तहत, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में आज दिनांक 8 जुलाई को अर्जुन पुरस्कार विजेता निशानेबाज अंकुर मित्तल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों के साथ संवाद भी किया।
पूर्व विश्व न० 1 निशानेबाज श्री मित्तल ने अपनी निशानेबाजी की यात्रा, कठिन परिश्रम के महत्व और खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अपने अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की जा सकती है।
श्री मित्तल ने भविष्य में समय-समय पर डीपीएस-रुद्रपुर आकर बच्चों का मार्गदर्शन करने और उन्हें प्रोत्साहित करने का वादा किया।
विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर और डीपीएस-रुद्रपुर की शूटिंग अकादमी के छात्रों और उनके अभिभावकों ने उनका हार्दिक स्वागत किया। श्री ग्रोवर ने इस अवसर पर अंकुर मित्तल को विद्यालय की खेल उपलब्धियों से अवगत कराया और निकट भविष्य में आयोजित होने वाले खेलों की योजनाओं का भी वर्णन किया।
अंकुर मित्तल ने 2018 विश्व कप में लगातार दो स्वर्ण पदक जीते हैं तथा 2017 विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक भी हासिल किया है तथा 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया है।
यह निश्चित रूप से छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगा।