जेसीज के छात्र श्रेयांश साहू का अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में तृतीय स्थान
जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के सातवीं कक्षा के छात्र श्रेयांश साहू ने फरीदाबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम एएफसीए इंटरनेशनल, ओपन क्लासिकल फाइड रेटेड चेस टूर्नामेंट का आयोजन फरीदाबाद में किया गया था। जिसमे श्रेयांश ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ उन्हें 5000 रुपए की धनराशि भी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई ।
विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने श्रेयांश की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में अपार संभावनाएं हैं। विद्यालय सदैव प्रतिभावान विद्यार्थियों को दिशा देने के लिए सदैव तत्पर है।
श्रेयांश अपनी उपलब्धियों से विद्यालय और परिवार का नाम रोशन कर रहें हैं। विद्यालय निदेशक श्री सुधांशु पंत, प्रधानाचार्य श्री प्रवेश मेहरा और अनुभाग प्रमुखों ने श्रेयांश और उनके गौरवान्वित माता-पिता को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।