वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी.सी महोदय के निर्देशानुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी।

खबरे शेयर करे -

वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी.सी महोदय के निर्देशानुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी।

किच्छा क्षेत्र में उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा लालपुर में एक दुकानदार का मोबाईल की चोरी कर उससे लाखों की ठगी करने वाले दो अभियुक्त चोरी के मोबाईल के साथ गिरफ्तार

दिनांक-08.06.2024 को वादी कौशल कुमार पुत्र श्री लालता प्रसाद निवासी- नीलकंठ कालोनी फेस -1 लालपुर तहसील व थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर की तहरीर बावत लालपुर में स्वंय की दुकान से 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका रेडमी कम्पनी का स्मार्ट मोबाईल चोरी कर उसके बैंक खाते का कोड चैंज कर खाते से कुल-3,80,800/-रुपये निकाल लिये जाने के सम्बन्ध में कोतवाली किच्छा में FIR NO-275/2024 धारा-379 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर  के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया।

विवेचना के दौरान जब वादी के खाते की जांच की गयी तो यह पाया कि उसके खाते से चोरी गये कुल-3,80,800/-रुपये विभिन्न खातो में अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा हस्तान्तरित किए गए है, जब सभी खातो की जांच की गयी तो यह पाया कि अधिकतर धनराशि प्रज्ञात अरोरा उम्र 25 वर्ष पुत्र राजेश अरोरा निवासी निकट लेखराज किराना स्टोर रामेश्वरपुर रोड लालपुर थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर के खाते में ट्रांसफर की गयी है तथा उसी खाते से अभियुक्त कमल के खाते में यू0पी0आई से ट्रांसफर की गयी व 1,50,000/रु0 (डेढ लाख रुपये) एटीएम के माध्मय से निकाली गयी है।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त प्रज्ञात अरोरा उम्र 25 वर्ष पुत्र राजेश अरोरा निवासी निकट लेखराज किराना स्टोर रामेश्वरपुर रोड लालपुर थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर से सघनता से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मै और मेरे दोस्त कमल रस्तोगी निवासी रामेश्वरपुर लालपुर किच्छा और अभय निवासी लालपुर किच्छा, रोहित निवासी लालपुर किच्छा वादी कौशल को पहचानते है तथा हमारे साथ में उठना बैठना था, रोहित को कौशल के मोबाईल फोन के कोड की जानकारी भी थी। हम चारो दोस्त गैमिंग में पैसे लगाते है कई बार हम लोग उस गैमिंग साइट में पैसा हार गये थे तो हम लोगो को पैसो की जरुरत थी इसलिए हमने मिलकर यह षडयन्त्र रचा कि हम लोग इसका मोबाईल चोर कर लेते व इसके खाते से पैसे निकाल लेगें।
इस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रज्ञात अरोडा के बतायेनुसार घटना में शामिल रोहित निवासी लालपुर किच्छा को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गयी तो पकडे गये दोनो अभियुक्तगण ने वांछित अभियुक्त अभय व कमल के साथ मिलकर मोबाईल फोन चोरी करना व उसके खाते से पैसे निकालकर गैमिंग साइट में लगाना स्वीकार किया।
पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक-04.09.2024 को 02 अभियुक्तगणों द्वारा षडयन्त्र के तहत नीलकंठ कालौनी लालपुर से एक दुकानदार का मोबाईल चोरी करने तथा उसके खाते से इतनी बडी रकम को अपने खाते में ट्रांन्सफर कर उसका उपयोग किये जाने के मामले में 02 अभियुक्तगण प्रज्ञात अरोड़ा निवासी रामेश्वरपुर रोड लालपुर किच्छा व रोहित निवासी लालपुर किच्छा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया मोबाईल फोन रेडमी कम्पनी बरामद किया गया है तथा इसके अलावा 02 अन्य अभियुक्तगणों का इस अपराध में शामिल होने के साक्ष्य मिले है जो फरार चल रहे है, जिनकी तलाश जारी है।

अभियुक्तगण नाम पता-

1-प्रज्ञात अरोड़ा पुत्र राजेश निवासी रामेश्वरपुर लालपुर किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर।

2-रोहित निवासी लालपुर किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर।

बरामदगी

एक अदद मोबाईल फोन रेडमी कम्पनी।


खबरे शेयर करे -