



गोरखपुरः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए छठे चरण का आज मतदान जारी है. छठे चरण में जिन दस जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें गोरखपुर, अंबेडकरनगर, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर शामिल हैं. आज सुबह नौ बजे तक वोटिंग का प्रतिशत 8.69 प्रतिशत रहा. वहीं सुबह 11 बजे तक 21.79% मतदान हुआ है.
आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी. इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित राज्य के कई मंत्री शामिल हैं.