Homeउत्तराखंडपुलिस ने चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का किया खुलासा

पुलिस ने चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का किया खुलासा

Spread the love

पुलिस ने चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का किया खुलासा

काशीपुर। महिला का पर्स काटकर जेवरात चोरी और कोचिंग सेंटर के बाहर से साइकिल चोरी करने की दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर चोरी किये गये जेवरात एवं तीन साइकिलें बरामद की हैं। दुर्गा कालोनी निवासी पार्वती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि वह बीती 2 सितंबर को मेन बाजार स्थित पंकज ज्वैलर्स में अपने सोने व चांदी के आभूषण बदलने गयी थी। इस दौरान अज्ञात महिलाओं ने पर्स काटकर सोने के दो झुमके, एक पैण्डल, कान की रिंग व चांदी की पाजेब चोरी कर लिये। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को सीओ वंदना वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने व जानकारी जुटाने पर उक्त महिलाओं का मुरादाबाद का होना प्रकाश में आया जो अधिकतर बाजारों, त्याहारों के दिन भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मौका पाकर पीछे से पर्स काट कर पर्स में रखा सामान लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुरादाबाद रोड स्थित डिजायन सेन्टर के पास स्थित एक अस्पताल के सामने खाली प्लाट के पास से काशीराम बुद्धा पार्क के पास थाना सिविल लाईन जिला मुरादाबाद निवासी पिंकी वर्मा पत्नी राहुल वर्मा व तरूनम पत्नी समीर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के जेवरात बरामद किये हैं। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि महिलायें शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा बिजनौर, मुरादाबाद आदि शहरों में हॉट बाजार में घटना को अंजाम देना बताया गया है महिला अभियुक्ताओं का आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई दीपक जोशी, हेड कां. अनिल मनराल, कां. अनिल आगरी, तारा चन्द्र, कैलाश चन्द्र, सुरेन्द्र सिंह, अमरदीप सिंह, एसपीओ हरजीत सिंह व निसार रहे। वहीं मौहल्ला सिंघान निवासी सचिन अग्रवाल पुत्र जय प्रकाश अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका आवास विकास में सांई कोचिंग इन्स्टीट्यूट के नाम से गणित व साइंस का कोचिंग सेंटर है जिसमें अनेको छात्र कोचिंग लेने आते है। बीती 25 अगस्त की सांय करीब चार बजे उनके यहां पढ़ने वाले छात्र उज्जवल यादव निवासी सांई धाम कालौनी, जसपुर खुर्द, कुण्डेश्वरी रोड की अज्ञात चोर काले रंग की साइकिल चोरी कर ले गये। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखबिर की सूचना पर खड़कपुर देवीपुरा निवासी अर्जुन पुत्र मामचन्द्र को उक्त चोरी की साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दो अन्य चोरी की साईकिल बरामद की हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में एसआई कंचन पड़लिया, कां. देवानंद, दिनेश त्यागी, जगत सिंह, जोगेन्द्र सिंह व होमगार्ड कृपाल सिंह रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!