Homeउत्तराखंडकाशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया

काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया

Spread the love

काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया

काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन सभागार में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। सिख गुरु गोविंद सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प चढ़ाकर अरदास की गई। जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, का उद्घोष किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बैसाखी पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बैसाखी के त्यौहार पर रबी की फसल तैयार होती है तथा इस पर्व को सिख धर्म की स्थापना के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी।1699 में दसवें गुरू गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। कश्मीर सिंह एडवोकेट ने भी अपने विचार रखे। कहा कि
इसी दिन से सिख समुदाय का नया साल शुरू होता है। इस त्योहार पर नगर कीर्तन, जुलूस व धार्मिक स्थल को सजाया जाता है।
समारोह में मिष्ठान वितरण किया गया तथा मानवीय एकता का संकल्प लिया गया।
इस दौरान अध्यक्ष अवधेश चौबे, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेंद्र चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई, पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल आदि समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के अतिरिक्त कश्मीर सिंह, संजय चौधरी, प्रदीप चौहान, कामिनी श्रीवास्तव, इंदर सिंह, अवतार सिंह, सुखदेव सिंह, अमृतपाल सिंह, भास्कर त्यागी आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!