Homeउत्तराखंड2008 से फरार हत्या के आरोपी को बाजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार...

2008 से फरार हत्या के आरोपी को बाजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Spread the love

2008 से फरार हत्या के आरोपी को बाजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

 

जिस पर पुलिस ने 50000 रुपए का ईनाम रखा था। 15 बर्ष बाद पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया आरोपी।

 

बाजपुर=कहते है न कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते है, जो बड़े से बड़े आरोपियों को पकड़ ही लेते है। यह बात उधम सिंह नगर के बाजपुर पुलिस ने एक बार फिर से सही साबित करके दिखाई है। जहां 15 वर्षों से हत्या के मामले में फरार चल रहे, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेज दिया है। बता दे कि बाजपुर के ग्राम वीरपुर थापकनगला के निवासी राजवीर की आटा चक्की में उसके नौकर राज उर्फ राजू ने वर्ष 2008 में चारपाई पर बांधकर पेचकस से हत्या कर दी थी, जिसके बाद वह फरार हो गया था वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन आरोपी का पता नही चला। इसी के चलते पुलिस ने आरोपी राज उर्फ राजू पर 50000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया। वहीं आरोपी की धर पकड़ के लिए बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में बाजपुर पुलिस और एसओजी की एक संयुक्त टीम बनाई गई, वहीं पुलिस ने 15 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राजू उर्फ राज उर्फ सुलेमान उर्फ जहीरूद्दीन बताया है। इस दौरान मामले का खुलासा करते हुए उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी युवक अपना नाम बदलकर कई जगह रह चुका है और आरोपी ने पैसों को लेकर राजवीर की हत्या की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी ने बर्बरता से हत्या को अंजाम दिया था जिसे न्यायालय भेज दिया गया है।

मौके पर पुलिस टीम= एसएसपी ऊधम सिंह नगर, मंजूनाथ टीसी

2= एएसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह।

3= सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी।

4=कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी।

5= विजय सिंह चौकी प्रभारी सुल्तानपुर पट्टी आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!