बैंक की त्रैमासिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लि० के सभागार में जिला सहकारी बैंक की वित्तीय वर्ष 2021-22 के चतुर्थ त्रैमास जनवरी से मार्च 2022 की अवधि की प्रगति की समीक्षा बैठक उपनिबंधक, सहकारी समितियां, कुमाऊं मंडल श्री नीरज बेलबाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने बैंक के सरप्लस फण्ड का अधिक प्रतिफल (यील्ड) वाले क्षेत्रों राजकीय प्रतिभूति, नॉन एस आर फण्ड आदि में निवेश करने का निर्देश दिया साथ ही बैंक को आवंटित निक्षेप एवं अग्रिम की प्रगति, बैंक के 31मार्च 2022 को वार्षिक शुद्ध लाभ 7.43 करोड़ रुपये होने पर हर्ष व्यक्त किया। किन्तु साथ ही वसूली में पिछड़ने पर आगामी वित्तीय वर्ष में बैंक की वसूली हेतु एक विशेष कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया एवम समितियों एवं बैंक के ऋणियों से दूरभाष से सम्पर्क करने, डिमांड लिस्ट बनाने, बड़े बकाया ऋणियों पर आर सी की कार्यवाही करने , समितियों में वित्तीय अनियमितता के प्रकरणो मे जांच हेतु विभागीय जांच कमेटी बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वर्ष दौरान बैंक की घाटे वाली शाखाओं की सेहत सुधारने हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार करने, विगत 5 वर्षों में निरन्तर घाटे वाली शाखाओं हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाने का सुझाव दिया। बैंक अधिकारियों ने अवगत कराया कि गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों द्वारा इस बार फसल न बेचने का बैंक की वसूली पर भी असर भी पड़ा है। वसूली मे प्रभावी कार्यवाही हेतु वसूली वहन चलाये जा रहे हैं। इसके बावजूद बैंक ने ऋण वितरण एवम निक्षेप के क्षेत्र में प्रगति करते हुए लाभार्जन में वृध्दि की है। इससे पूर्व उप निबंधक श्री नीरज बेलवाल का संयुक्त निबंधक सहकारिता के पद पर प्रोमोशन होने एवं उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त पदभार ग्रहण करने के बाद प्रथम बार बैंक आगमन पर अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक में जिला सहायक निबंधक श्रीमति तुलसी बुदियाल,जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री राजीव प्रियदर्शी, महाप्रबंधक उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक श्री के एस बिष्ट , ऊधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक के प्रभारी सचिव/महाप्रबंधक श्री दिग्विजय सिंह, उपमहाप्रबंधक श्रीमति कविता गोदियाल, वरिष्ठ प्रबन्धक श्री हरि सिंह यादव, प्रमोद कुमार मौर्य, श्रीमति पुष्पलता बड़ाव आदि उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *