श्रीराम संस्थान के बी0सी0ए0 एवं बी0बी0ए0 के छात्र-छात्राओं ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय में लहराया परचम

खबरे शेयर करे -

श्रीराम संस्थान के बी0सी0ए0 एवं बी0बी0ए0 के छात्र-छात्राओं ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय में लहराया परचम

काशीपुर कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा बी0सी0ए0 व बी0बी0ए0 तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलाॅजी, काशीपुर के छात्र-छात्राओं का उच्च प्रदर्शन रहा। बी0सी0ए0 तृतीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान भूमिका पिमोली 82.80 प्रतिशत, द्वितीय स्थान नेहा रौतेला 80.40 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान राहुल बिष्ट 80.00 प्रतिशत, बी0सी0ए0 पंचम सेमेस्टर में प्रथम स्थान रिशिका रोहिला 75.00 प्रतिशत, द्वितीय स्थान दीपांशू जोशी 73.40 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान अमन रावत 71.40 प्रतिशत, बी0बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान अंकित चैबे 69.57 प्रतिशत, द्वितीय स्थान विपिन कुमार 68.86 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान अनामिका रावत 68.57 प्रतिशत तथा बी0बी0ए0 पंचम सेमेस्टर में प्रथम स्थान इकरा 75.86 प्रतिशत, द्वितीय स्थान अनु कुशवाहा 74.29 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान आयुशी चैधरी 73.29 प्रतिशत ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो. (डाॅ.) योग राज सिंह, प्राचार्य डाॅ. एस.एस. कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (प्रबन्धन एवं वाणिज्य विभाग) डाॅ0 शोभित त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष (कम्यूटर विज्ञान विभाग) श्री बलविन्दर सिंह एवं समस्त प्रवक्ताओं ने छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।


खबरे शेयर करे -