लाभार्थी सम्मेलन: बोले पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुआ हर वर्ग लाभान्वित, विधायक शिव अरोरा ने भी गिनाई अपनी उपलब्धियां

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफ़लतम 9 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा महाजनसंपर्क अभियान के निमित लगातार जनता के बीच जाने उनसे संपर्क संवाद अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमे आज रुद्रपुर विधानसभा का लाभार्थी सम्मेलन नैनीताल रोड स्थित संगम मैरिज होल में हुआ। आपको बता दे लाभार्थी कार्यक्रम में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुजर को आना था लेकिन उनको संग़ठन के कार्य से कही और जाना पड़ा जिसके चलते ,भाजपा शीर्ष नेतृत्व की ओर से मुख्यातिथि के रूप में पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट को बतौर मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम में भेजा। वही कार्यक्रम का शुभारंभ मा भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हुआ।
वहीं कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के 9 साल देश के सदूर बैठे उस गरीब को समर्पित रहे जिनको विपक्षी पार्टी सिर्फ वोटर की नजर से देखती आयी है यह 9 वर्ष सेवा सुशासन ओर गरीब कल्याण के संकल्प को साकार करने वाले हैं। विधायक शिव अरोरा ने अपने सम्बोधन में रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करते हुए कहा कि यहाँ लगातार विकास कार्य हो रहे हैं हम अगले एक माह में नजूल पर बसे लोगो को मालिकानां हक़ देने के लिये बस्ती बस्ती कैम्प लगाने वाले जिससे कोई भी गरीब जो 50 वर्गमीटर के दायरे में आता है उसको निःशुल्क मालिकानां हक मिले इसके लिये हम अभियान चलायेंगे, वही विधायक ने कहा रुद्रपुर विधानसभा में लगभग 27 करोड़ के कार्य के प्रस्ताव पास हुए हैं जिसमे आये दिन बड़े बड़े मार्गाे के शिलान्यास रोज हो रहे हैं उन्होंने कहा हमने बहुत कम समय में रुद्रपुर के गम्भीर से गम्भीर कार्याे को करने की दिशा में आगे बढे है हमारा संकल्प है रुद्रपुर विकास के पथ पर तेजी से आगे बढे । वही विधायक शिव अरोरा ने कहा देवभूमि में उत्तराखंड में आये दिन सामने आ रहे यह लव जिहाद के मामले सामने आ रहे है जो देवभूमि की संस्कृति के लिये ठीक नही है हमको जगरूक होना पड़ेगा एक जुट होकर इस सुनियोजित ढंग से एजेंडे के तेहत हमारी बहन बेटियो को फ़साने वालो के खिलाफ सचेत रहने की जरूरत है, ख़ासकर रुद्रपुर में ऐसी साम्प्रदयिक ताकतों को बिल्कुल पनपने नही दिया जायेगा।
वही कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में आये पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया, उन्होंने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस 9 वर्ष के कार्यकाल में हर व्यक्ति के पास किसी न किसी योजना के माध्यम से जरूर पहुँची है , हमने कोरोना काल मे घर घर फ्री राशन हो या फिर कोरोना की वैक्सीन के माध्यम से मोदी सरकार ने देश की जनता के जीवन को सुरक्षित करने का कार्य किया है वही बात करे महिलाओं की तो उज्वला गैस कनेक्शन के माध्यम से करोड़ो महिलाओं को फ्री कनेक्शन देकर धुंए के गुबार से निजात दिलाई। भट्ट बोले वही हम रोड रेल के क्षेत्र में भी आजादी के बाद से जो तस्वीर बदली जिसको देश की जनता महसूस कर रही है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर पटल पर एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा है , भट्ट ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को स्वयं सहायता समहू के माध्यम से रोजगार देने का कार्य किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत करोड़ो गरीब परिवार को उनके अपने घर का सपना सच करने का कार्य भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस 9 वर्ष के कार्यकाल में हुआ है।

वहीं कार्यक्रम सयोजक भाजपा नेता सुरेश कोली जो इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पिछले काफी दिनों से कमर कसे हुए थे जिनकी मेहनत पर बहुत बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएं सहित अन्य लोग कार्यक्रम में पहुँचे, सुरेश कोली ने कहा कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी आये लाभार्थियों ओर कार्यकताओ का धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल गरीब के उत्थान को समर्पित रहे। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, मण्डल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, धीरेश कोली, हरीश भट्ट, रामप्रकाश गुप्ता, जगदीश विश्वास, शाहखान राजशाही, जुल्फिकार अली, महेन्द्री शर्मा, रश्मि रस्तोगी, मनदीप वर्मा, सन्दीप बाजवा, ललित बिष्ट, सोनू कोली, मदन दिवाकर, गुरबाज सिंह, राजीव चौधरी, भीमसेन, बलाई विश्वास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *