बंगाली समाज भाजपा का अभिन्न अंगः विकास शर्मा
इंदिरा बंगाली कालोनी में भाजपा प्रत्याशी को मिला भारी समर्थन
रुद्रपुर।भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने नगर निगम के वार्ड नंबर 35 आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सरो राय,गोविंद राय एवं भाजपा नेता दिलीप अधिकारी, गणेश सरकार, अमित सरकार, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता,गणेश सरकार समेत बंगाली समाज के वरिष्ठ नेताओं के साथ घर-घर जनसंपर्क अभियान अभियान चलाया। इस दौरान बंगाली समाज के लोगों ने विकास शर्मा का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी।
जनसंपर्क के दौरान विकास शर्मा ने कहा कि बंगाली समाज भाजपा का अभिन्न अंग है। भाजपा ने बंगाली समाज के लोगों को हमेशा सम्मान दिया है। हाल ही में सीएम धामी ने बंगाली समाज को बड़ी सौगात देते हुए बंग भवन के निर्माण की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। हर चुनाव में बंगाली समाज का भरपूर समर्थन भाजपा को मिलता है, इस बार भी बंगाली समाज एक बार फिर कमल खिलाने का मन बना चुका है। श्री शर्मा ने कहा कि सीएम धामी का गृह जनपद होने के कारण जिला मुख्यालय रूद्रपुर से उनका विशेष लगाव है। यहां की जो भी समस्यायें उनका निराकरण सीएम धामी से प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। विकास शर्मा ने कहा कि रूद्रपुर के विकास के लिए भाजपा ने 15 संकल्प लिये हैं। ये संकल्प ही हमारी गारंटी है। भाजपा जो कहती है वो पूरा करके दिखाती है। भाजपा सरकार कोरी घोषणा पर नहीं बल्कि धरातल पर काम करने पर विश्वास करती है। जो संकल्प हमने नगर के विकास के लिए लिये हैं उन्हें हर हाल में पूरा कराया जायेगा। मेयर प्रत्याशी ने कहा कि रूद्रपुर में कोई भी काम ऐसा नहीं होगा जो गरीब विरोधी हो। शहर के विकास की योजनाएं हर नागरिक के हितों को ध्यान में रखकर बनायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर शहर में नहीं लगेंगे।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विकास शर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस झूठ का सहारा लेकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास करती है। इस बार भी स्मार्ट मीटर, नजूल जैसे मुद्दों को बिना वजह उछाला जा रहा है, वास्तव में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा का जनाधार बढ़ता देख कांग्रेस नेताओं की जमीन खिसने लगी है। उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में कांग्रेस का रूद्रपुर से पूरी तरह सफाया हो जायेगा। मेयर की सीट के साथ साथ सभी वार्डों में प्रचण्ड बहुमत से कमल खिलेगा।
इस दौरान सरोज राय ,जुरन मंडल, कनकन विश्वास, श्यामल राय, देवू मंडल, शुभल मंडल ,गोविंद विश्वास, नरोत्तम राय, किशन राय, गोपाल मजूमदार, शमीर बवाली, दीपक हालदार, आसिम सरकार, विकास मण्डल, विवेक गुआ, डॉक्टर ईश्वर मल्लिक, अशोक रॉय, कँचन पंडित, पंकज पाइक, नोनी विश्वास, तापस राय, पप्पू राय, निर्मल हालदार, देवशंकर शील, सिऽा शंकर सरकार, भुवन सरकार, पंकज विश्वास, विश्वजीत मंडल ,विश्वजीत पाल, पंकज वैद, गौरव राय, सोनू सरकार, अमित सरकार, संजय विश्वास, परवीन हसदा, तपन सरकार, दीपांकर सना आदि उपस्थित रहे।
ललित मिगलानी
मीडिया प्रभारी