रुद्रपुर। बीते दिनों ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी हुए माल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो सगे भाई शामिल हैं और उनका आपराधिक इतिहास भी है। बरामद माल की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी जा रही है।
बता दें बीती 18 अप्रैल को वादी गौतम विश्वास द्वारा थाने में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा वादी की अलमारी तोड़कर घर व दुकान में रखी नगदी व सोने चांदी के जेवर व दुकान के अन्दर से नगद, एयर बडस, 3 कीपेड फोन, एक सोनी का कैमरा, पर्स में रखे एटीएम, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि कागजात, मोबाइल फसेन चोरी कर लिया गया है, जिसपर पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। जिसकी विवेचना एसआई प्रदीप पंत को सौंपी गई।
घटना के अनावरण के लिए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के पर्यवेक्षण व एसपी सिटी के निर्देशन में ट्रांजिट कैम्प थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गंगापुर रोड से संजू ढाली, शरद ढाली व सोनू मंडल को गिरफ्तार किया। जिसमें संजू व शरद सगे भाई हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शरद पर पूर्व में 6 मुकदमे व सोनू मंडल पर 5 मुकदमे व संजू ढाली पर 1 मुकदमा दर्ज है। कार्यवाही करने वाली टीम में निरीक्षक सुन्दरम शर्मा, प्रदीप पंत, धीरज टम्टा, महेंद्र डंगवाल, राकेश खेतवाल, दिनेश चंद्र, नरेंद्र बिष्ट, गंगा बिष्ट शामिल रहे। कार्यवाही करने वाली पलिस टीम को एसएसपी ने 2000 रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।




