Homeउत्तराखंडभारत विकास परिषद , विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर द्वारा सिडकुल में विशाल रक्तदान...

भारत विकास परिषद , विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर द्वारा सिडकुल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love

भारत विकास परिषद , विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर द्वारा सिडकुल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

104 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

भारत विकास परिषद, विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर द्वारा सिडकुल स्थित डेल्फी टीवीएस कम्पनी में लगाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में राजकीय ब्लड बैंक के माध्यम से कुल 104 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन भारत विकास परिषद के नगर समन्वयक मनोज अरोरा, लुकास टीवीएस एवं डेल्फी टीवीएस के प्लांट हेड विक्रम सिंह राणा, सिडकुल वेलफयर सोसायटी के अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा, टाटा लिमिटेड से आकाश गोयल, ऑटो पानसे से संतोष रैगोड़े, श्री राम फाउन्ड्री के अरविन्द यादव, मंत्री मेटालिक्स के आर. के. माहेश्वरी, देवेन्द्र अरोरा, प्रीकोल लिमिटेड के संतोष सिंह तथा राजकीय रक्तकोष के श्री जवाहर चौधरी द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया |

शिविर में सिडकुल क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया, सांय 5 बजे शिविर समापन के समय कुल 104 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। सभी रक्तदाताओं को भारत विकास परिषद द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

रक्तदान की महत्ता के बारे में बताते हुए भारत विकास परिषद के प्रांतीय नेत्रदान संयोजक विरेन्द्र सुखीजा ने बताया की किस प्रकार थेलेसिमिया और अन्य रक्त सम्बन्धी विकारों से ग्रसित मरीजों को नियमित रक्त की आवश्यकता रहती है, साथ ही दुर्घटना आदि के प्रभावित मरीजों को भी अकस्मात रक्त की आवश्यकता रहती है, इस आवश्यकता को पूरा करने में रक्तदान ही एक मात्र सहायक सुविधा है, रक्तदान द्वारा हम किसी को नया जीवन प्रदान कर सकते हैं,

भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर के सचिव हरीश ग्रोवर ने बताया कि विवेकानन्द शाखा द्वारा समय समय पर राजकीय रक्तकोष में रक्त की कमी का पता चलने पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं, पिछले कुछ समय से सिडकुल क्षेत्र में एक शिविर लगाने का विचार किया जा रहा था, और राजकीय रक्तकोश से रक्त की कमी की सूचना प्राप्त होने पर इस शिविर के आयोजन का निर्णय किया गया, जिसमें सिडकुल के विभिन्न उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों से रक्तदान हेतु आह्वान किया गया।

शिविर संयोजक शीशपाल सिंह ने बताया कि नगर में लगने वाले रक्तदान शिविरों में सिडकुल कर्मचारी प्रतिभाग नहीं कर पाते हैं, इसलिए इस शिविर का आयोजन सिडकुल में ही किया गया है, इसमें लुकास टीवीएस लिमिटेड, इम्पीरीअल ऑटो, बजाज मोटर्स, म्यूचूअल ऑटो, प्रीकोल लिमिटेड, विंडाल ऑटो, शिवानी लॉक्स, यजाकी लिमिटेड, नील मेटल्स, जेडएफ राने सहित विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया, तथा सिडकुल के समस्त संस्थानों का सहयोग भी इस शिविर आयोजन में मिला है। इस सहयोग के लिए भारत विकास परिषद सभी संस्थानों के प्रबन्धन का ह्रदय से आभार व्यक्त करती है और आशा करती है कि भविष्य में भी ऐसा ही सहयोग परिषद को प्राप्त होता रहेगा।

भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक संजय राधू तथा शाखा कोषाध्यक्ष अक्षय गहलौत द्वारा कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सहयोग हेतु उनका आभार व्यक्त किया गया, राजकीय रक्तकोष की टीम के सदस्यों का भी स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया गया।

कार्यक्रम में डेल्फी टीवीएस एडमिन हेड डी. बी. सत्यबली, दीपेन्द्र यादव, प्रतीक लटवाल, किरन मेहरा, आदित्य गौतम, राजेश छिब्बर, हेमेन्द्र गंगवार ब्लड बैंक के जीतेंद्र सिंह, विवेक चौहान, अभिषेक सिंह, सतीश यादव, विवेकानन्द शाखा के सेवा संयोजक विमल अरोरा, सदस्य अंशुल गोयल, प्रतीक तुलस्यान, सौरभ अग्रवाल, डॉ पवन कक्कड़, अमन अग्रवाल उपस्थित रहे


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!