अवैध नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 1 किलो 272 ग्राम अवैध अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

उत्तरकाशी। प्रदेशभर में चलाये जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 मिशन को जनपद में लगातार सार्थक कर रहे हैं, उत्तरकाशी के तेजतर्रार युवा पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी, नशे के अवैध कारोबार करने वाले एवं युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने के लिए उनके द्वारा लगातार इस ओर कार्यवाहियां की जा रही है। उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/ एसओजी एवं एएनटीएफ की टीम को नशे पर पूर्ण रुप से शिकंजा कसने हेतु एक्शन मोड पर रखा हुआ है। अवैध नशे का कारोबार करने वालों की धर-पकड़ हेतु उनके द्वारा पुलिस टीमों को संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये दिन-रात चौकिंग में लगाया हुआ है।
इसी क्रम में सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, क्षेत्राधिकारी बडकोट के निकट पर्यवेक्षण एव प्रभारी निरीक्षक बडकोट गजेन्द्र दत्त बहुगुणा की देखरेख में गत रविवार की देर सायं को बडकोट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी व चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान बडकोट से पौन्टी पुल जाने वाले कच्चे मार्ग से 2 व्यक्ति गोविन्द सिंह एवं सुमन सिंह से क्रमशः 772 ग्राम एवं 500 ग्राम (कुल 1.272 किग्रा0) अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। अभियुक्तों को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। पूछताछ मे अभियुक्तो द्वारा बाताया गया कि उनके द्वारा खुद इसकी खेती कर इसे इकट्ठा किया गया था जिसे कि वह मुनाफे के लिए बेचने जा रहे थे। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 दीप्ती जगवाण, कानि0 दिनेश बाबू, कानि0 राजेश, कानि0 संजय कुमार आदि शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *