Homeउत्तराखंडरामलीला मंचन के लिए देवभूमि पर्वतीय महासभा के तत्वावधान में 15 सितंबर...

रामलीला मंचन के लिए देवभूमि पर्वतीय महासभा के तत्वावधान में 15 सितंबर से रिहर्सल शुरू होगी

Spread the love

रामलीला मंचन के लिए देवभूमि पर्वतीय महासभा के तत्वावधान में 15 सितंबर से रिहर्सल शुरू होगी

काशीपुर। रामलीला मंचन के लिए देवभूमि पर्वतीय महासभा के तत्वावधान में 15 सितंबर से तालीम (रिहर्सल) शुरू की जायेगी। रामलीला मंचन के लिए मनोनीत संयोजक बसंत बल्लभ भट्ट ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि देवभूमि पर्वतीय महासभा के तत्वाधान में रामलीला मंचन 2023 हेतु पूर्वाभ्यास 15 सितंबर से रुद्राक्ष गार्डन के समीप आशीष गार्डन हॉल में निर्धारित समय सायं 6 बजे से प्रारंभ की जाएगी। संयोजक भट्ट ने निर्देशक एवं रामलीला से जुड़े पात्रों एवं पदाधिकारियों/सदस्यों से निर्धारित समय अनुसार पूर्वाभ्यास के स्थान पर उपस्थित होने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि पर्वतीय रामलीला मंचन 2023 हेतु आरसी पांडे को निर्देशक, गोविंद सिंह रावत को व्यवस्थापक, गणेश चंद्र सुयाल, सुरेन्द्र सिंह जीना एवं डा. गिरीश तिवारी को संरक्षक मनोनीत किया गया है। रामलीला मंचन की अन्य कमेटियों का गठन शीघ्र उपरोक्त पदाधिकारियों के संरक्षण में आपसी विचार विमर्श से किया जाएगा।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!