



रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना का ग्राफ निरन्तर बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज जिले में 366 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिसमें बाजपुर से 13, गदरपुर से 17, जसपुर से 10, काशीपुर से 95, खटीमा से 27, किच्छा से 27, रुद्रपुर से 156, सितारगंज से 21 मरीज सामने आए हैं। बढ़ते आंकड़ो से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है।