Homeउत्तराखंडबड़ी खबर: सितारगंज जेल से खुदाई के दौरान मिले 60 मोबाइल फोन,...

बड़ी खबर: सितारगंज जेल से खुदाई के दौरान मिले 60 मोबाइल फोन, चार्जर और बैटरियां भी बरामद

Spread the love

सितारगंज/रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सितारगंज स्थित जेल से खुदाई के दौरान 60 मोबाइल फोन मिले हैं। साथ ही चार्जर व बैटरियां भी बरामद हुई हैं। बता दें केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक अनुराग मलिक को शक था कि जेल में मोबाइल फोन आदि का प्रयोग हो रहा है। जिसपर उन्होंने टीम का गठन किया। गठित टीम के द्वारा रात्रि करीब 11 बजे बैरकों की चेकिंग की गई और कारागार के मैदान की टीम द्वारा खुदाई भी की गई। खुदाई के दौरान टीम को 60 मोबाइल फोन बरामद हुए। वहीं चार्जर व बैटरी भी बरामद हुई। जिसके बाद जेल अधीक्षक ने कोतवाली सितारगंज को तहरीर सौंपी है। वहीं सूचना पर जिले के अधिकारी भी जेल पहुंच गए हैं। बता दें इससे पूर्व डीआईजी दधिराम ने केंद्रीय कारागार का निरीक्षक किया था, जिसमें पेनड्राइव व मोबाइल बरामद हुए थे। जिसके बाद अब पुनः जेल में 60 मोबाइल बरामद हुए है।

 


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!