



रुद्रपुर। शहर स्थित किच्छा रोड पर कुष्ठ आश्रम के पास दो दुकानों में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। भीषण आग से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा व लगी भीड़ को आग से दूर किया। वहीं दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की चपेट में दो दुकानें आई हैं, जिसमें एक दुकान पेन्ट की है।