अल्मोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता, 258 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार; बरामद शराब की कीमत 1 लाख से अधिक

खबरे शेयर करे -

अल्मोड़ा। पुलिस को शराब तस्कारों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। अल्मोड़ा पुलिस ने भारी मात्रा में शराब तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद की है।
बता दें जिले के कप्तान प्रदीप कुमार द्वारा एसओजी, एनडीटीएफ व सभी थाना व चौकी को नशा तस्करों पर कार्यवाही को आदेशित किया है।
जिस क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ ऑपरेशन सुश्री ओशिन जोशी के नेतृत्व में गत रात्रि एसओजी प्रभारी सुनील सिंह धानिक व एएनटीएफ प्रभारी सौरभ भारती द्वारा एसओजी टीम के साथ चैकिंग के दौरान चिड़ियाघर के सामने बल्डोटी बैण्ड पर वाहन को रोककर चैक करने पर वाहन में बैठे 2 युवकों के कब्जे से कुल 258 बोतल दिल्ली/ चण्डीगढ़ मार्का अग्रेजी शराब बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
वाहन चैक किये जाने पर कार के डिग्गी व अन्य जगह गुप्त रुप से केबिन बनाया गया था, जिसमें अवैध शराब बरामद रखी हुई थी। पूछताछ पर बताया कि अवैध शराब दोनों दिल्ली/हरियाणा से जनपद अल्मोड़ा/पिथौरागढ़ के क्षेत्रों में बेचने हेतु ले जा रहे थे, जिसमें सतेन्द्र दिल्ली में ओला चालक है व दीपांशु वत्स मुंशी का काम करता है।
एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2,500 रुपये ईनाम से पुरुस्कृत किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान दीपांशु वत्स, उम्र- 20 वर्ष पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी नफजगढ़ गोपालनगर, थाना बाबा हरिदासनगर, नई दिल्ली व सत्येन्द्र उम्र- 32 वर्ष पुत्र कृष्ण, निवासी गाँव ज्यूली, तहसील गोहना जिला सोनीपत, हरियाणा के रुप में हुई है। पकड़ी गई शराब की कीमत- 1,42,000 रुपये आंकी जा रही है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती, एचसीपी गोकुल प्रसाद, कोतवाली अल्मोड़ा, कांस्टेबल राकेश भट्ट, एसओजी, कांस्टेबल पवन थ्वाल एसओजी, कांस्टेबल मो0 यामीन एसओजी शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *