Homeउत्तराखंडपुलिस को बड़ी सफलता, तेंदुए की खाल के साथ 4 गिरफ्तार

पुलिस को बड़ी सफलता, तेंदुए की खाल के साथ 4 गिरफ्तार

Spread the love

वसुंधरा दीप डेस्क, पुलभट्टा/रुद्रपुर। जिला पुलिस को वन्य जीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलभट्टा थाना पुलिस ने तेंदुए की खाल के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनपर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है। बरामद खाल का सौदा पांच लाख रुपये में हुआ था, जिससे पूर्व पुलिस की तत्परता के चलते 4 लोगों को खाल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बता दें पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदो को अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश दिये गये, जिस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को किसी भी प्रकार के अवैध तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी किच्छा के निर्देशन में चेकिंग के दौरान गोला पुल कट के पास आल्टो कार जिसका नम्बर UA04E 2218 को चैक किया गया तो गाड़ी कि डिक्की में तेंदुए की खाल बरामद हुई। वाहन में सवार सुरेन्द्र सिंह बगडवाल पुत्र किशान सिंह नि0 ग्राम गेठिया थाना तल्लीताल जिला नैनीताल उम्र 40 वर्ष, रोहित कुमार पुत्र बसन्त लाल नि0 ग्राम गडिया धाना तल्लीताल जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष, हीरालाल पुत्र स्व0 कुशी राम नि० ग्राम दाहिम सतबुगा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल, त्रिलोक नाथ पुत्र स्व0 फकीर नाथ नि० ग्राम या बाना द्वाराहाट जिला अल्मोडा को गिरफ्तार किया गया। बरामदा खाल के बारे में पूछने पर पकड़े गये अभियुक्त त्रिलोक नाथ उपरोक्त द्वारा बताया गया कि इस गुलदार की खाल को मुझे चन्दन सिंह नि0 मिडार जिला चम्पावत ने 4 लाख रुपये के हिसाब से दी थी चन्दन सिंह ब्लाक प्रमुख पति नधुवाखान लाखन सिंह के बगीचे में माली का काम करता है। हमें यह गुलदार की खाल 5 लाख रुपये के हिसाब से बहेडी में एक उस्मान नामक व्यक्ति को देनी थी। अभियुक्तगणों द्वारा पूर्व में भी वन्य जीव जन्तु से सम्बन्धित भालू की पित्त और बाघ की खाल की तस्करी कर चुके है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO-44/2023 धारा 9/39/44/48(A) 49 (B) 51वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम 1972 व 429 IPC पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है। बेहतर कार्यवाही के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर द्वारा पुलिस टीम को 2500 रुपये व पुलिस महानिरीक्षक कुमायु परिक्षेत्र द्वारा 5000 रुपये नगद ईनाम की घोषणा की गयी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक पवन जोशी, उ0नि0 दीपा अधिकारी, हे०का प्रताप सुयाल, हे०का धरमवीर सिंह, का० ललित चौधरी, का0 महेन्द्र सिंह, कानि0 चारु पन्त, कानि0 दीपक विष्ट, का0 ललित कुमार व मनोज मेहरा शामिल रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!