Homeउत्तराखंडकिच्छा पुलिस को बड़ी सफलता, नशाखोरों व नशा तस्करों समेत कुल 9...

किच्छा पुलिस को बड़ी सफलता, नशाखोरों व नशा तस्करों समेत कुल 9 गिरफ्तार, 4 मोटरसाइकिल बरामद

Spread the love

किच्छा। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशा करने वाले व नशा बेचने वाले कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 4 मोटरसाइकिल व 4 मोबाइल फोन समेत कुछ नगदी भी बरामद हुई है।
बता दें पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदो को थाना स्तर पर एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स के गठन करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में अपराध गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए गत दिवस चैकिंग के दौरान बंगाली कालोनी गांव पुलभट्टा क्षेत्र में पीपल के पेड के पास फील्ड में 3 नशा बेचने वाले व 6 नशा करने वाले तस्करों को 04 मोटरसाईकिलो, 04 मोबाईल फोन व 1200 रुपये नगद, 1 मोबाईल टैब, बीडी बण्डल माचिस व बेचने वाले लोगो से 13.5 ग्राम अवैध स्मैक व पीने वाले लोगों से कागजी 12 बीट मे कुल 9.78 ग्राम अवैध स्मैक कुल 22.78 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पूछताछ में यह बात प्रकाश में आयी है कि पकडे गये अभियुक्तगणों में से योगेन्द्र सिंह व पूरन सिंह उर्फ हैप्पी पुत्रगण दलवीर सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा व सुरेन्द्र सिंह उर्फ खम्बी पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम भट्टा तथा फरार अभि0 मलकीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा का काफी मात्रा मे बरेली से स्मैक लाकर स्थानीय स्तर पर 350 रू0 प्रति बीट के हिसाब से ग्राम पुलभट्टा किच्छा सितारगंज आदि जगह के युवाओं को बेचते है। यह लोग नशा करने गांव पुलभट्टा मे आते है। चैकिंग के दौरान बेचने वाले व पीने वाले युवको को पकड़ा गया है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। स्मैक बेचने वाले गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान योगेन्द्र सिंह पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर, पूरन सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र दलवीर सिंह निवासी उपरोक्त, सुरेन्द्र सिह उर्फ खम्बी पुत्र बलवन्त सिंह निवासी उपरोक्त के रुप में हुई है। वहीं स्मैक पीने वाले गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शंकर कुमार पुत्र रतना निवासी बेनी बाजार बण्डिया किच्छा थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर, बीरपाल पुत्र स्व अमरीश कुमार निवासी सेन्ट्रल जेल रोड सितारगंज, नवीन चौहान पुत्र नन्दन सिंह निवासी शान्तिपुरी थाना पन्तनगर जिला उधमसिंहनगर, फईम पुत्र सद्दीक निवासी चारबीघा उंचाखेत थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर, सोनूपाल पुत्र ओमकार निवासी सिसई बण्डिय़ा चीनी मिल किच्छा थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर 6- करन ठाकुर पुत्र शंकर ठाकुर निवासी सुनहरी वार्ड न-11 किच्छा थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर के रुप में हुई है जबकि मलकीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा ( स्मैक बेचने वाला) फरार है। स्मैक बेचने वालों के अभियुक्तों के पास से प्रत्येक से 4.5-4.5 ग्राम अवैध स्मैक कुल बजन 13.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। वहीं स्मैक पीने वालों के पास से कुल 12 बीट स्मैक बजन करीब 9.28 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, उ0नि0 कीर्ति भट्ट, उ0नि0 पवन जोशी, कानि0 ललित चौधरी, कानि0 ललित कुमार ,कानि0 धरमवीर सिंह, कानि0 महेन्द्र सिंह, का0 चारू चन्द पन्त, का दीपक विष्ठ, का0 मनोज मेहरा, म0का0 हेमा मेहता आदि शामिल रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!