सड़क सुरक्षा माह एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत निकाली बाइक रैली
काशीपुर। सड़क सुरक्षा माह एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस, यातायात पुलिस एवं सीपीयू काशीपुर द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा एवं नशे के प्रति जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली गयी, जिसमें स्थानीय मीडिया कर्मी, खालसा फाउंडेशन के सदस्य, बाइक राइडर्स भी शामिल रहे। रैली को यातायात निरीक्षक काशीपुर जितेंद्र पाठक द्वारा हरी झंडी के दिखा कर रवाना किया गया। विभिन्न मार्गों से निकाली गई रैली में सभी हेलमेट लगाये हुए थे। कोतवाली से आरंभ रैली महाराणा प्रताप चौक, टांडा तिराहा, मंडी चौकी, गंगे बाबा रोड, बड़ा गुरुद्वारा, मानपुर रोड, स्टेडियम तिराहा होते हुए चीमा चौराहा व महाराणा प्रताप चौक होते हुए कोतवाली पहुंची, जहां रैली का विधिवत समापन हुआ। रैली के दौरान पुलिस ने लोगों को यातायात के नियम बताकर उनका पालन करने का अनुरोध किया। साथ ही नाबालिग बच्चों
को बाइक न देने की अपील भी की। इस दौरान एसएसआई अनिल जोशी, एसआई सुनील सुतेड़ी, एसआई विपुल जोशी, एसआई कपिल कांबोज, एसआई गणेश सिंह सामंत, एसआई चंदन सिंह बिष्ट आदि समेत विभिन्न संगठनों के लोग एवं पत्रकार मौजूद रहे।