दुकान के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी
काशीपुर। दुकान के बाहर खड़ी बाइक कोई चोरी कर ले गया। बाइक चोरी की तहरीर पुलिस को सौंपी गई है। श्मशानघाट रोड पर गंगे बाबा मंदिर के सामने राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व. प्यारे लाल की दुकान है तथा दुकान के ऊपर ही आवास भी है। पुलिस को दी तहरीर में राजेन्द्र ने बताया कि बीती 15 अक्टूबर को सायं करीब साढ़े चार बजे वह जसपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामजीवनपुर स्थित अपने फार्म पर गये थे। इस दौरान उनकी सीडी डीलक्स हीरोहोंडा बाइक संख्या-यूके06एल-8084 दुकान के बाहर खड़ी थी। करीब दो घंटे बाद फार्म से लौटे तो बाइक वहां से गायब थी। पुलिस ने तहरीर रिसीव कर बाइक बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।