नए साल पर बाजपुर सरकारी अस्पताल को मिला सांसद अजय भट्ट की ओर से तोहफा,
बाजपुर- सांसद निधि से प्रदान की 18 लाख रुपए की धनराशि,
इस धनराशि को खर्च किया जाएगा आंखों के उपचार के लिए जरूरी उपकरणों के लिए,
बीते दिन आंखों के उपकरण के लिए सी एम एस डॉक्टर पंकज माथुर ने की थी सांसद से मांग।
बाजपुर मे सरकारी अस्पताल मे आंखो के इलाज के लिए उपकरणो की वजह से लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा था डॉक्टर पंकज माथुर ने सांसद अजय भट्ट से उपकरणो को लेकर मांग की थी
जिसमे आज नए साल के अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने सांसद निधि से ₹1800000 अस्पताल को उपकरणो के लिए दिए।