भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह राणा ने किया धुआंधार जनसंपर्क, पक्ष में बनाया माहौल

खबरे शेयर करे -

नानकमत्ता। भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रेम सिंह राणा ने आज दाम पर बसे ग्राम एन्चता, बीही, गिद्धौर बरकी डांडी ज्ञानपुर गौड़ी आदि क्षेत्रों में अपने समर्थकों के साथ व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान कई लोगों ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण करें। ग्रामीणों का कहना था की विगत 10 वर्षों के शासनकाल में यहां के विधायक रहे डॉ प्रेम सिंह राणा ने हमें पुल के निर्माण की सौगात दी है, जिसे हम नहीं भूल सकते।
चुनावी उफान जोरों पर है ऐसे में भाजपा से दो बार विधायक रहे डॉ प्रेम सिंह राणा को अपार जन समर्थन मिल रहा है आज भाजपा प्रत्याशी ने अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ डैम पार स्थित ग्राम गिधौर,एन्चता, बिही, बरकीडांडी, ज्ञानपुर गौड़ी समेत दर्जनभर ग्रामीण इलाकों में घर घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान करतार सिंह व बूटा सिंह ने कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। ग्रामीणों ने कहा की विधायक प्रेम सिंह राणा ने उन्हें पुल के जरिए शहरों की मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य किया है उनका कहना था की पुल बनने से पहले उन्हें नानकमत्ता पहुंचने में भी 3 से 4 घंटे का समय लगता था लेकिन पुल बनने के बाद अब उन्हें कोई भी असुविधा महसूस नहीं होती वहां पर गौरव वर्मा सुरजीत सिंह राणा पर्वतीय उत्थान समिति के सुरेश जोशी, उत्तराखंड ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल, ग्राम प्रधान आनंद मोहन जोशी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *