Homeउत्तराखंडबीजेपी सरकार किसानों के शोषण को जिम्मेदार : करन माहरा

बीजेपी सरकार किसानों के शोषण को जिम्मेदार : करन माहरा

Spread the love

बीजेपी सरकार किसानों के शोषण को जिम्मेदार

सितारगंज में किसानों के समर्थन में उत्तराखंड कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

सितारगंज उत्तराखंड कांग्रेस के आह्वान पर आज कुमाऊ भर के कांग्रेसी शहर पहुचे जहा प्रदेश में धान खरीद में हो रही धांधली के खिलाफ प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा बीजेपी सरकार मौज में है और किसान पस्त है और किसानों को अनाज का दाम नही मिल रहा है उन्होंने कहा जब जब कांग्रेस की सरकार रही तब तब किसानों को उनकी अनाज का दाम मिला है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा आज धन्ना सेठ किसानों की फसलों को अपने गोदामों में भर रहे हैं। अधिकारी जेब भरे और सरकार के मंत्रियों को भी सौ रुपये प्रति क्विंटल जा रहा है कांग्रेस अब सहन नहीं करेगी इसके खिलाफ तराई से लेकर पहाड़ तक आंदोलन किया जाएगा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इनवेस्टर मीट के नाम पर विदेशों के दौरे कर रहे है और प्रदेश में धान की लूट चल रही है बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार की हदें पार कर दी हैं किसान अन्नदाता है छोटा व मजदूर किसान बेबस होकर धरने देने को विवश है उन्होंने कहा कांग्रेस किसान की आवाज विधानसभा से लेकर सड़क तक उठाने का काम करेगी
सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में कांग्रेस की ओर से विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया
धरने को जसपुर विधायक आदेश चौहान व नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा एवं किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाडी ने भी धरने को संबोधित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गणेश उपाध्याय, खजान चंद गुड्डू, रुद्रपुर की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मीना शर्मा, पुष्कर जैन, कार्यक्रम संयोजक नवतेज पाल सिंह, प्रेमानंद महाजन, काशीपुर के पूर्व प्रत्याशी नरेश चंद बाबा, पूर्व जिला महासचिव जिलानी अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह हैप्पी, नगराध्यक्ष सरताज अहमद, करन जंग, हरपाल सिंह आदि थे


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!