Homeउत्तराखंडभाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने समाज के दसवें गुरु श्री गुरु...

भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहबजादों तथा माता गुजरी कौर के शहादत दिवस पर राहगीरों को दूध का प्रसाद वितरण किया

Spread the love

भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहबजादों तथा माता गुजरी कौर के शहादत दिवस पर राहगीरों को दूध का प्रसाद वितरण किया

रूद्रपुर । सिख समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहबजादों तथा माता गुजरी कौर के शहादत दिवस पर आज चार साहिबजादे सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने साथियों के साथ बाटा चौक स्थित महाराजा रणजीत सिंह पार्क के समक्ष राहगीरों को दूध का प्रसाद वितरण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहबजादों की कुर्बानी की स्मृति में वीर बालक दिवस मनाने का निर्णय लिया है। जिसे देखते हुए सभी ने आज वीर बालकों के बलिदान को नमन किया। श्री चुघ ने बताया कि सिख समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहबजादों
पांच वर्षीय बाबा अजीत सिंह जी और सात वर्षीय बाबा जुझार सिंह जी को मुगल शासकों ने दीवार में चिनवाकर शहीद कर दिया। उन्होंने बताया कि पंद्रह वर्षीय साहबजादे बाबा जोरावर सिंह जी तथा सत्रह वर्षीय बाबा फतेह सिंह जी मुगल फौजों से जंग के मैदान में सामना करते शहीद हो गए। लेकिन अपने धर्म पर आंच नहीं आने दी। उनके इस बलिदान से देश के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान उनके साथ नव्या चुघ, अमन ग्रोवर, सनी गिल, आकाश गोस्वामी, रोहित प्रजापति, बंटी विर्क, मनदीप गिल, हर्ष गिल, राजू ग्रोवर, सूरज ग्रोवर, जोगा सिंह, अमनदीप सिंह गिल, मनदीप सिंह, सौरभ सक्सेना, ऋतिक सक्सेना, नीतीश धीर, राज कोली, लखविंदर सिंघ, शीनू कोली, सन्नी पासवान, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!