




रूद्रपुर। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने आज देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा पार्टी के वरिष्ठ ग्यारह नेताओं को दायित्व सौंपे जाने का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। श्री चुघ ने राजधानी देहरादून में दायित्वधारी उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रुहेला, उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन तथा अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर व राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष विनोद उनियाल के आवास पहुंच कर उन्हें बुकेट भेंट कर बधाई दी। श्री चुघ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दायित्वधारियों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरतने के साथ ही समाज के सभी वर्गों का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य का पंजाबी समाज पिछले कई वर्षों से स्वयं को राजनैतिक रूप से उपेक्षित महसूस कर रहा था। लेकिन अब नए दायित्वधारियों में पंजाबी समाज को भी स्थान देकर भाजपा सरकार ने सम्मान बढ़ाया है। इसका प्रभाव आगामी लोकसभा एवं निकाय चुनाव में देखने को मिलेगा। श्री चुघ ने कहा कि भाजपा में हर कार्यकर्ता का सम्मान किया जाता है। उन्होंने सभी दायित्वधारी नेताओं को बधाई दी। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र बख्शी भी मौजूद थे।

