लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने बनाई आक्रामक रणनीति 100 दिनों में 400 पार का लक्ष्य किया निर्धारित:मृत्युंजय दीक्षित

खबरे शेयर करे -

लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने बनाई आक्रामक रणनीति 100 दिनों में 400 पार का लक्ष्य किया निर्धारित:मृत्युंजय दीक्षित

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। पार्टी ने, “अबकी बार भाजपा 370 पार व एनडीए 400 पार” का लक्ष्य लेकर आगामी 100 दिनों का एजेंडा भी बना लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के दौरान ही राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का उत्तर देते हुए, “अबकी बार चार सौ पार” की राजनैतिक भविष्यवाणी कर सभी पंडितों को चौंका दिया और कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी अकेले दम पर 370 पार जायेगी और एनडीए 400 पार जायेगा । इसके बाद से ही जो सर्वे कंपनियां राजनैतिक खेल दिखाना चाहती थीं उनके सपने ध्वस्त हो गए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र निर्माण व विकसित भारत की गारंटी के बीच अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया है और विरोधी दलों के ऊपर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली है।
कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा व गृहमंत्री अमित शाह सहित उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो भाषण दिये हैं उससे भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल और दृढ़ हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में दस वर्षों की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए कहा कि आजादी के बाद भारत के राजनैतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि लोकसभा चुनावों के बाद उन्हें जून, जुलाई और सितंबर तक के लिए विदेश यात्रा के निमंत्रण मिल चुके हैं। आज संपूर्ण वैश्विक जगत में भी इस बात की प्रबल आशा है कि इस बार भारत में फिर मोदी सरकार ही बनने जा रही है। कार्यकारिणी में भाजपा ने अपना थीम सांग भी लांच कर दिया। आगामी लोकसभा चुनवों के लिए भाजपा ने मोदी की गारंटियों को जन -जन तक पहुंचाने के लिए पांच फिल्मों का भी निर्माण करवाया है यह फिल्में मोदी की गारंटी की गाथा दिखाएंगी।
भाजपा कार्यकारिणी में एक राजनैतिक प्रस्ताव रखा गया जिसमें अयोध्या में दिव्य एवं भव्य राम मंदिर सहित सनातन धर्म के गौरव का विस्तार से उल्लेख किए जाने के साथ ही साथ सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का भी उल्लेख किया गया है। भाजपा ने एक पुस्तिका प्रकाशित करवायी है जिसमें रामजन्मभूमि मुक्ति के संघर्ष सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह भाषण भी दिया गया है जो उन्होंने 22 जनवरी 2024 को प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिया था। राजनैतिक प्रस्ताव में मोदी की गारंटी, विकसित भारत के संकल्प सहित किसान कल्याण, नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसे मुद्दों सहित नए संसद भवन के निर्माण,अंतरिक्ष व अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भारत की नई उड़ान का उल्लेख किया गया है।राजनैतिक प्रस्ताव में कोविड प्रबंधन सहित किसान आंदोलन के बीच किसानों के कल्याण के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा की गई है।
वैसे भी जब से भारत को प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व मिला है तब से भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और संगठन की ओर से कार्यकर्ताओं को जनता के बीच बने रहने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। वर्तमान समय में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हो जाने के बाद पार्टी की तरफ से संपूर्ण भारत में नारी शक्ति का वंदन करने के लिए बड़ी संख्या में कार्यक्रमों व जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत महिला कार्यकर्ताओं को ही मंच पर स्थान दिया जा रहा है और उनका वंदन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के बाद पार्टी गांव परिक्रमा यात्रा निकाल रही है जिसे एक महीने में दो लाख गांवों तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें प्रत्येक स्थान से 300 से अधिक किसानों को आमंत्रित किया जा रहा है और परिक्रमा के दौरान ग्राम देवता, ट्रैक्टर और हल का पूजन किया जा रहा है।
वास्तव में भाजपा ने रामलहर पर सवार 370 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है जो वर्तमान समय में अधिक चूनौतीपूर्ण नहीं भी है और हो भी सकता है क्योंकि राजनैतिक विश्लेषक अभी भी दक्षिण को भाजपा के लिए एक बेहद जटिल मानकर चल रहे हैं और उनका मानना है कि दक्षिण भारत में भाजपा अभी भी प्रमुख दल नहीं है । कर्नाटक और तेलगंना के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली पराजय भी यही संकेत देती है हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी दक्षिण का किला जीतने के लिए भी कमर कस रही है। कार्यकारिणी म…


खबरे शेयर करे -