रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने हिन्दू हित में अपनी धर्म की रक्षा करते हुए 2 अक्टूबर 2011 को रुद्रपुर में हुए दंगो में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले स्वर्गीय शेर सिंह यादव की स्मृति में उनके नाम से भदईपुरा में द्वार का शिलान्यास किया। आपको बता दे रुद्रपुर दंगो में हिंद हित मे अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अपने समाज अपने धर्म की रक्षा करने के लिये दंगाइयों से लोहा लेते हुए मत्यु को प्राप्त होने वाले जिंदादिल इंसान स्वर्गीय शेर सिंह यादव का बलिदान कभी भुलाया नही जा सकता । आपको बता दे विधायक शिव अरोरा ने पिछले वर्ष स्वर्गीय शेर सिंह के घर जाकर उनके परिवार उनकी माँ को वचन दिया था कि शेर सिंह के नाम से स्मृति द्वार बनाया जायेगा । जिसको आज विधायक बनने के बाद शिव अरोरा ने अपना वादा निभाते हुए स्वर्गीय शेर सिंह यादव द्वार का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से 2 अक्टूबर के दंगे रुद्रपुर के इतिहास का का सबसे बुरा अध्याय है और उस दंगे में रुद्रपुर का माहौल बिगाड़े वाले कट्टरपंथी लोग के खिलाफ लोहा लेने वाले सच्चा हिन्दू ह्रदय सम्राट कोई है तो वो शेर सिंह यादव है जिन्होंने अपने सीने पर गोली खाकर अपने समाज की रक्षा के लिये बलिदान दिया था। विधायक शिव अरोरा ने कहा पूर्व के जनप्रतिनिधि को इस हिन्दू शेर की कभी याद नही आई और हिन्दू के नाम पर राजनीति करने वाले ने स्वर्गीय शेर सिंह को भुला दिया जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है । निश्चित रूप विधायक शिव अरोरा ने कहा यह मेरे लिये गर्व की बात है रुद्रपुर में विधायक निधि से अगर कोई पहला कार्य हो रहा है तो हिन्दू ह्रदय सम्राट स्वर्गीय शेर सिंह यादव स्मृति द्वार का शिलान्यास कार्य हो रहा है। विधायक ने कहा अपना भाई आपका सेवक शिव सदैव आपकी सेवा में तत्पर है और ऐसी कट्टपंथी मानसिकता वाले लोगो को कभी रुद्रपुर में पनपने नही देना है ऐसे लोग कभी रुद्रपुर के हितैषी नही हो सकते हम ऐसी सोच वाले लोगों से सतर्क चाहिए ओर कुछ दिनों से लवजेहाद जैसे एजन्डा चलाने वाले कट्टरपंथी लोगो को खदेड़ना चाहिए। निश्चित रूप से स्वर्गीय शेर सिंह युवाओं और हम सभी के लिये प्रेरणा बने रहेंगे और उनका बलिदान कभी भुलाया नही जा सकता। इस दौरान पार्षद जितेंद्र यादव, राजेश यादव, सुमित यादव, मीना देवी, महेन्द्री शर्मा,किरण विर्क, अंजली नेगी, महावीर कश्यप, प्रीत ग्रोवर, तेजपाल यादव, रोहन यादव, पूरन यादव, यतेंद्र यादव , चन्केश यादव, अजय यादव, आशीष यादव, वीरसिंह यादव, चंद्रप्रकाश यादव, नवीन यादव,धर्मवीर यादव, सुरेश यादव, प्रवीण यादव, उदित यादव, पुष्पेंद्र यादव, भीम यादव, विजय वाजपेयी, चंद्रपाल कोली, सुनील यादव, सुनील गिरी, मानसिंह, राकू , राधे सिंह, ललित बिष्ट, गजेंद्र प्रजापति, मयंक कक्कड़, मोहित कक्कड़, विकास सागर, सुनील सागर,मनमोहन यादव, सोनू वर्मा, कन्नू गुम्बर आदि लोग मौजूद रहे।