सात राज्यों में हुए उपचुनावों में हुई भाजपा की करारी हार…अरुण चौहान

खबरे शेयर करे -

सात राज्यों में हुए उपचुनावों में हुई भाजपा की करारी हार…अरुण चौहान

 

काशीपुर। उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत से उत्साहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अरुण चौहान ने कहा है कि देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी भाजपा से जनता का मोहभंग हो चुका है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तराखंड में हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। पीसीसी सचिव अरुण चौहान ने कहा कि मंगलौर सीट से कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने, जबकि बद्रीनाथ से कांग्रेस के लखपत बुटोला ने जीत दर्ज की है। दोनों विधानसभा सीटों के साथ ही सात राज्यों में हुए उपचुनावों में हुई भाजपा की करारी हार यह बताने को काफी है कि आगामी निकाय चुनाव में उत्तराखंड में न सिर्फ कांग्रेस का परचम लहराएगा, बल्कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता हमेशा-हमेशा के लिए भाजपा को अलविदा कह देगी।


खबरे शेयर करे -