काशीपुर। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार, 18 अप्रैल को नगर निगम परिसर में ब्लॉक स्तरीय भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के आयोजन को लेकर मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने निगम के तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
शनिवार को नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय के नेतृत्व में उपस्थित विभागों द्वारा आपसी सामन्जस्य व सहभागिता से मेले को सफल बनाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई साथ ही बताया गया कि मेले में आयुष्मान कार्ड, हैल्थ कार्ड, आधार कार्ड, डिजिटल हैल्थ कार्ड, 4 से 5 वर्ष तक के बच्चों को टीका करण, 12 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण, जनरल मेडिसन, ईएनटी, नेत्र रोग, चर्म रोग, दंत रोग, आदि विशेषज्ञों द्वारा परामर्श व उपचार सुविधा, संचारी एवं गैर संचारी रोगों पर परामर्श परीक्षण व उपचार, खून की जाँच, परिवार नियोजन सम्बंधित जानकारी व सुविधायें, किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी व परामर्श, बाल विकास विभाग द्वारा पोषण सम्बंधित जानकारी एवं प्रदर्शनी, रक्तदान शिविर, समाज कल्याण विभाग व महिला संरक्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी तथा विकलांगों को विकलांगता सर्टिफिकेट भी वितरित किया जाएगा। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।