





बाजपुर=। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती नगर पंचायत कार्यालय सुल्तानपुर में समस्त सभासद ब कर्मचारीयो ने झंडा फहरा धूमधाम से मनाई। महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने के संकल्प को दोहराया। समस्त सभासद ब कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें न केवल एक व्यक्ति, बल्कि एक विचारधारा और देश का नैतिक वाहक बताया। कार्यक्रम में नेतानगर सभासद मोहम्मद अहमद, सभासद जाहिद हुसैन, सभासद शमशाद हुसैन ब समस्त सभासद ब कर्मचारी मनोज कुमार, इन्तजार हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।

