राऊंड टेबल इंडिया द्वारा आयोजित हुआ रक्तदान शिविर ,,लोगो ने बड़ चढ़कर किया रक्त दान महादान
रुद्रपुर।रक्तदान महादान राउण्ड टेबल इंडिया की शाखा रुद्रपुर राउण्ड टेबल 335 के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन HDFC BANK LTD के साथ मिलकर द मेडिसिटी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में किया गया। लोगो ने बहुत ही खुश होकर शिविर में भाग लिया। टेबल के चैयरमेन पियूष मित्तल ने बताया यह शिविर राउण्ड टेबल इंडिया वीक को आगाज करते हुए लगाया गया है और इस शिविर के माध्यम से जन सेवा – उत्तम सेवा का निर्माण किया गया है। टेबल का आयोजन कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन पियूष मित्तल, महामंत्री रजत मित्तल, कोषाध्यक्ष आयुष गर्ग एवं टेबल के सदस्य गुरजीत, अंकुर, गौरव, अमित जिंदल, सिद्धार्थ अरोरा एवं रुद्रपुर लेडीज सर्किल के सदस्य रिचा मित्तल एवं रीमा अरोड़ा भी मौजूद रहे।