-->

शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर

खबरे शेयर करे -

  1. शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
    गांधी मैदान, टनकपुर (चंपावत)

शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट, सितारगंज द्वारा आज गांधी मैदान, टनकपुर (जनपद चंपावत) में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना एवं समाज में रक्तदान के प्रति जन-जागरूकता फैलाना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में
माननीय न्यायमूर्ति एन. कोटेश्वर सिंह जी (सुप्रीम कोर्ट, नई दिल्ली),
माननीय न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी जी (उत्तराखंड उच्च न्यायालय),
तथा माननीय न्यायमूर्ति रविंद्र सिंह मैथानी जी (उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल)
की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इसके अतिरिक्त जनपद उधम सिंह नगर एवं जनपद चंपावत के अन्य सम्मानित न्यायाधीश भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष गुरवीर सिंह के नेतृत्व में शिविर का संचालन किया गया। शिविर में ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य जोरावर सिंह, नवीन जोशी, कपिल चंद, विक्की गोराया, गुरसेवक औलख एवं नवराज सहित अनेक समाजसेवियों की सक्रिय सहभागिता रही।

शिविर में कुल 30 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को एस.एच. ब्लड बैंक, सितारगंज एवं शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट की ओर से मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रक्तदान शिविर के दौरान एस.एच. ब्लड बैंक, सितारगंज के ब्लड बैंक इंचार्ज संदीप ठाकुर के साथ अन्य स्टाफ एवं डॉक्टर भी मौजूद रहे, जिनके द्वारा रक्त संग्रह एवं स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया सुरक्षित रूप से संपन्न कराई गई।

इसके अतिरिक्त शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट, सितारगंज की ओर से अध्यक्ष गुरवीर सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चम्पावत के जिलाधिकारी मनीष कुमार (IAS) एवं चम्पावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभरे (SP) सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
साथ ही उत्तराखंड बार काउंसिल के चेयरमैन एडवोकेट राकेश गुप्ता, आशीष तिवारी (सिविल जज, खटीमा) एवं एडवोकेट रमन सिंह सेठी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

अतिथियों ने रक्तदान को महादान बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से इस पुण्य कार्य में भाग लेने की अपील की। ट्रस्ट अध्यक्ष गुरवीर सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में 37 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं तथा भविष्य में भी मानव सेवा के ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।

कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट की ओर से सभी अतिथियों, रक्तदाताओं, सहयोगी संस्थाओं, एस.एच. ब्लड बैंक, सितारगंज तथा प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।


खबरे शेयर करे -