



एसबीआई का 70 वर्ष पूर्ण होने पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया
काशीपुर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इसमें बैंक ने 70,000 यूनिट ब्लड डोनेट करने का संकल्प लिया है। इस कड़ी में आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया काशीपुर शाखा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन बाजपुर रोड स्थित होटल गौतमी हाइट्स में किया गया। इसमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया काशीपुर की ओर से 50 यूनिट ब्लड डोनेट का लक्ष्य रखा गया। इसमें स्टेट बैंक इंडिया की ओर से रक्तदाताओं को एक फूड पैकेट व एक गिफ्ट हैंपर प्रोत्साहन के लिए दिया गया। यह कार्यक्रम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सीएसआर के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार, मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार, प्रबंधक गौरव पाल, प्रबंधक उज्जवल, शीतल व उपप्रबंधक दीपमाला मिश्रा शामिल रहे। ब्लड डोनेशन कैंप को एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर द्वारा संचालित किया गया। इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पीसीयू अध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान शायद नहीं है। यह दान किसी भी व्यक्ति को जीवनदान देता है। उन्होंने कहा कि एसबीआई की ओर आयोजित ब्लड डोनेट कैंप में बैंक कर्मियों के साथ ही तमाम भाजपा कार्यकर्ता और होटल गौतमी हाइट्स के कर्मचारी ब्लड डोनेट कर रहे हैं। वहीं, एसबीआई के प्रबंधक गौरव पाल ने कैंप आयोजित करने में सहयोग के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा का धन्यवाद करते हुए कहा कि अपेक्षा है कि आज लक्ष्य से कहीं ज्यादा लोग ब्लड डोनेट करेंगे। उन्होंने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया। एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय की ओर से डॉ. संदीप दीक्षित, डॉ. अंजली पांडे, प्रशांत सिंह रावत, सतीश कुमार, अंजू आर्य, लव कुश व विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।