




Bobby Deol: ‘पहले हिंदी सीख लो…’, बॉलीवुड में डेब्यू से पहले बॉबी देओल ने दी बेटों को नसीहत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: यशी पाल Updated Tue, 19 Dec 2023 12:32 PM IST

1 of 5
अभिनेता बॉबी देओल इन दिनों हालिया रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इस फिल्म की सफलता के बाद ही अभिनेता को साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक रविंद्र बॉबी की फिल्म में काम करने का मौका मिला है। बॉबी की इस आगामी फिल्म का नाम ‘एनबीके 109’ है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने अपने बेटे, आर्यमन और धरम देओल के डेब्यू पर चर्चा की। वे चाहते हैं कि उनके बेटे बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपनी हिंदी भाषा में सुधार करें।

2 of 5
बॉबी ने अपने बेटों को लेकर कहा कि वे दोनों अभिनेता बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे दोनों बेटे बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। वे दोनों ही एक-दूसरे से अंग्रेजी में बात करते है। आर्यमन और धरम की हिंदी पर मजबूत पकड़ नहीं हैं, क्योंकि दोनों ऐसे माहौल में रहे है, जहां अंग्रेजी ज्यादा बोली जाती है। मैं उनसे कहता हूं कि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले आप दोनों हिंदी का उच्चारण सही करें।

3 of 5
अभिनेता ने आगे कहा, ‘मैं उन दोनों से हिंदी को मजबूत करने के लिए इसलिए कहता हूं, क्योंकि हिंदी का उच्चारण सही होगी, तो वे हर डायलॉग को अच्छे से बोल सकते हैं। अभिनेता अपने डायलॉग और अभिनय से ही दर्शकों को प्रभावित करता है। आर्यमन और धरम की हिंदी सही होगी, तो उन्हें ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी और फिर बस उन्हें किरदार में ढलना होगा।’

4 of 5
बीते दिनों बॉबी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनके दोनों बेटे बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं। हालांकि, आर्यमन और धरम को बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तीन से चार साल लगेंगे। उन्होंने आगे बताया था कि बड़े बेटे आर्यमान बड़े पर्दे पर आने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं।
5 of 5
बॉबी देओल का वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘एनबीके 109’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन साउथ सिनेमा स्टार नंदमुरी बालकृष्ण करने वाले हैं। यह फिल्म नंदमुरी बालकृष्ण के करियर की 109वीं फिल्म है। इसलिए इस फिल्म का शीर्षक ‘एनबीके 109’ रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में बॉबी देओल का काफी अहम किरदार होगा।



