




ब्रेकिंग न्यूज उधमसिंहनगर : बीजेपी जिलाध्यक्ष पद पर कमल और गुंजन फिर से हुए पास !
पांच मार्च तक होगी घोषणा
रुद्रपुर उधमसिंहनगर बीजेपी जिलाध्यक्ष पद पर बीजेपी हाईकमान निवर्तमान रुद्रपुर जिलाध्यक्ष कमल जिंदल और काशीपुर जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा पर भरोसा जताने जा रही है सूत्रों की माने तो दोनों जिलाध्यक्ष को बीजेपी रिपीट करने वाली है जिसकी मात्र घोषणा बाकी है
मंडल अध्यक्षों के बाद बीजेपी अब उधमसिंहनगर के दो जिलाध्यक्ष की घोषणा करने के लिए रायशुमारी कर रही हैं जिसमें रुद्रपुर मंडल के जिलाध्यक्ष के लिए निवर्तमान जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ,निवर्तमान महामंत्री अमित नारंग , जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना,पूर्व महामंत्री हितेंद्र त्रिपाठी ,पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश सिंह, भारत भूषण चुग हिमांशु बिष्ट, धीरेन्द्र मिश्रा, विनय बत्रा, राजेश जग्गा, ने दावेदारी की ही वही काशीपुर जिलाध्यक्ष पद पर भी निवर्तमान जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के साथ महामंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, मनोज पाल, राजेश कुमार, डॉ सुदेश चौहान,समेत एक दर्जन लोगों ने दावेदारी की है
माना जा रहा है की जनपद में सांसद और निकाय चुनाव में दोनों जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है वहीं बीजेपी ने कमल जिंदल के गृह क्षेत्र सितारगंज में काफी सालों के बाद नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी के प्रत्याशी रहे सुखदेव सिंह की जीत हुई इसके अलावा खटीमा में पालिकाध्यक्ष रमेश जोशी और रुद्रपुर से महापौर विकास शर्मा ने प्रचंड मतों से विजय दर्ज की बात करे काशीपुर की तो निवर्तमान जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के गृह क्षेत्र गदरपुर में भी कई सालों के बाद बीजेपी ने जीत दर्ज कराई वही दिनेशपुर नगर पंचायत क्षेत्र से पालिका अध्यक्ष पर निर्विरोध बीजेपी की जीत के साथ ही काशीपुर महापौर पर दीपक बाली की जीत हुई है सूत्रों की माने तो दोनों जिलाध्यक्ष के चुनावों में अच्छे प्रदर्शन और कार्यकर्ताओ के साथ अच्छे तालमेल के चलते बीजेपी हाईकमान दोनों पर भरोसा जता सकती है

